धौलपुर:जिले के उपभोक्ताओं से चिटफंड कंपनियों द्वारा करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. दर-दर की ठोकरें खा रहे उपभोक्ताओं के दर्द को समझ कर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने आदेश जारी किया है. जिले के प्रत्येक थाने में कैंप लगाकर पीड़ित उपभोक्ताओं से शिकायत पत्र और परिवाद लिए जा रहे हैं.
चिटफंड कंपनियों के माध्यम से जिले के हजारों की तादाद में उपभोक्ता शिकार हुए हैं. उपभोक्ताओं में अधिकांश ग्रामीण, किसान, महिला एवं लघु उद्योग करने वाले व्यापारी शामिल हैं. जिले में विगत लंबे समय से संचालित कई चिटफंड कंपनियों ने विगत 15 साल की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं से करीब 50 करोड़ का चूना लगाया है. लंबे समय से पीड़ित उपभोक्ता दर-दर की ठोकरें खाकर शासन और प्रशासन की चौखटों पर पैसा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. जिले के उपभोक्ताओं की पीड़ा को समझते हुए जिला कलेक्टर एवं एसपी ने एक आदेश जारी किया है. जिले के समस्त पुलिस थानों पर कैंप लगाये जा रहे हैं. पीड़ित उपभोक्ताओं से परिवाद लिए जा रहे हैं. दस्तावेजों के अंतर्गत सेविंग राशि की कॉपी आधार कार्ड अन्य दस्तावेज कलेक्ट किए जा रहे हैं.