नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर में अब भी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया है. आसमान साफ रहेगा और धूप भी खिलेगी. अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली में मंगलवार सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. हवाएं 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और हवा में नमी का स्टार 96% तक रह सकता है. फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 11 डिग्री, गाजियाबाद में 10 डिग्री, गुड़गांव में 9 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 9 डिग्री और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 109, गुरुग्राम 116, गाजियाबाद में 121, ग्रेटर नोएडा में 117, नोएडा में AQI लेवल 142 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 6 इलाकों में सुबह के समय AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. जहांगीरपुरी में 250, नेहरू नगर में 217, वजीरपुर में 228, न्यू मोती बाग में 201, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में AQI लेवल 205 दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 29 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के नीचे दर्ज किया गया है. अलीपुर में 148, शादीपुर में 127, एनएसआईटी द्वारका में 121, डीटीयू में 122, सिरी फोर्ट में 139, मंदिर मार्ग में 174 आरके पुरम में 192, पंजाबी विभाग में 175 आया नगर में 101, लोधी रोड में 108, नॉर्थ कैंपस डीयू में 176, मथुरा मार्ग में 117, पूसा में 121, आईजीआई एयरपोर्ट में 132, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 122, द्वारका सेक्टर 8 में 147, पटपड़गंज में 144, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 144, अशोक विहार में 183, सोनिया विहार में 164, रोहिणी में 118, नरेला में 153, ओखला फेस टू में 144, बवाना में 167, अरविंदो मार्ग में 149, पूषा में 199, मुंडका में 149, आनंद विहार 181, बुराड़ी क्रॉसिंग 136, बना हुआ है. वहीं, आईटीओ में AQI लेवल 100, नजफगढ़ में 91, इहबास दिलशाद गार्डन में 97 और लोधी रोड में AQI लेवल 95 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में बारिश से फरवरी के पहले ही दिन बढ़ी ठिठुरन, जानें आज क्या रहेगी मौसम और एक्यूआई की स्थिति