नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं इंडिया गेट सहित विभिन्न इलाकों में घना कोहरा देखा गया, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही. साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.
इससे पहले शनिवार को दोपहर में धूप नकली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 70-100 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कई ट्रेनों व फ्लाइट्स का भी संचालन इससे प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से रविवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा व अधिकांश इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा देखे जाने की संभावना जताई गई है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. अधिकतम तामपान गिरने से शीतलहर की वापसी भी हो सकती है.