फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मशीन संचालक ऑपरेटर के पास गैस से बचने के लिए सूट नहीं था. वहां कार्यरत अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और बीमा आदि के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे. ईटीवी भारत को आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि जनपद में नियम के विरुद्ध जो भी कोल्ड स्टोरेज चल चल रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि गुरुवार को एक मामला संज्ञान में आया. जनपद में एक शीत ग्रह सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज पड़ती है, जो की मोहम्मदाबाद ब्लॉक में है. जिसमें एक्सीडेंटली अमोनिया गैस का रिलीव हो गया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और उसे कंट्रोल में कर लिया. किसी के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं हुई है. ना ही कोई बेहोश हुआ है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है. आगे से इस तरीके के घटनाएं न हो उस पर भी नजर रखी जाएगी. जनपद में 107 कोल्ड स्टोरेज है. उनको भी नोटिस जारी कर दिया जाएगा.
राघवेंद्र सिंह ने आगे बताया, कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस होती है. वहां पर इसकी देखभाल के लिए जो कर्मचारी काम करते हैं, उन कर्मचारियों की प्रॉपर ट्रेनिंग होनी चाहिए. जो उस सिस्टम को पूरी तरह से ऑपरेट कर सकें. अमोनिया के बारे में उन्हें प्रॉपर जानकारी होनी चाहिए. अगर कोई कर्मचारी आईटीआई से प्रशिक्षित है, और उसने रेफ्रिजरेशन का कोर्स किया हो तो और अच्छा है.
इसे भी पढ़े-कानपुर के मकनपुर कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान
फर्रुखाबाद में अचानक लीक हुई अमोनिया गैस, अफसरों ने कही ये बात - Ammonia gas leak in cold storage
फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ.जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फिलहाल किसी के स्वास्थय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 1:39 PM IST
कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक प्रॉपर किट होना चाहिए.उनका प्रॉपर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए.उनका बीमा कराया जाना चाहिए. हर 6 महीने में उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बना होना चाहिए. कोल्ड परिसर में लोगों के लिए पानी की,शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. जिला अधिकारी के निर्देश पर इन मानकों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकांश कोल्ड स्टोरेज जो है इन मानकों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.