उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में अचानक लीक हुई अमोनिया गैस, अफसरों ने कही ये बात - Ammonia gas leak in cold storage - AMMONIA GAS LEAK IN COLD STORAGE

फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ.जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फिलहाल किसी के स्वास्थय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

Etv Bharat
आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:39 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मशीन संचालक ऑपरेटर के पास गैस से बचने के लिए सूट नहीं था. वहां कार्यरत अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और बीमा आदि के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे. ईटीवी भारत को आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि जनपद में नियम के विरुद्ध जो भी कोल्ड स्टोरेज चल चल रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि गुरुवार को एक मामला संज्ञान में आया. जनपद में एक शीत ग्रह सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज पड़ती है, जो की मोहम्मदाबाद ब्लॉक में है. जिसमें एक्सीडेंटली अमोनिया गैस का रिलीव हो गया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और उसे कंट्रोल में कर लिया. किसी के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं हुई है. ना ही कोई बेहोश हुआ है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है. आगे से इस तरीके के घटनाएं न हो उस पर भी नजर रखी जाएगी. जनपद में 107 कोल्ड स्टोरेज है. उनको भी नोटिस जारी कर दिया जाएगा.

राघवेंद्र सिंह ने आगे बताया, कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस होती है. वहां पर इसकी देखभाल के लिए जो कर्मचारी काम करते हैं, उन कर्मचारियों की प्रॉपर ट्रेनिंग होनी चाहिए. जो उस सिस्टम को पूरी तरह से ऑपरेट कर सकें. अमोनिया के बारे में उन्हें प्रॉपर जानकारी होनी चाहिए. अगर कोई कर्मचारी आईटीआई से प्रशिक्षित है, और उसने रेफ्रिजरेशन का कोर्स किया हो तो और अच्छा है.

इसे भी पढ़े-कानपुर के मकनपुर कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान

कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक प्रॉपर किट होना चाहिए.उनका प्रॉपर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए.उनका बीमा कराया जाना चाहिए. हर 6 महीने में उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बना होना चाहिए. कोल्ड परिसर में लोगों के लिए पानी की,शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. जिला अधिकारी के निर्देश पर इन मानकों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकांश कोल्ड स्टोरेज जो है इन मानकों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.

आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताये नियम (video credit- Etv Bharat)
आलू एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि 15 से 20 कोल्ड स्टोरेज घनी आबादी में बने हुए हैं. लेकिन, जब यह कोल्ड स्टोरेज बनाए गए थे तब घनी आबादी नहीं थी. धीरे-धीरे उसके आसपास लोगों की आबादी बढ़ी और मकान बनवा लिये गए. अगर अमोनिया गैस का रिसाव होता है, तो स्वास्थ्य पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं. इससे त्वचा संबंधित रोग हो सकते हैं. अगर ब्रेन में अमोनिया गैस पहुंच जाए, तो किसी की भी मौत हो सकती है. जो कोल्ड स्टोरेज घनी आबादी में बने हुए हैं, वहां के घनी आबादी की सेफ्टी के लिए नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी. अगर इन नियमों को कोई भी कोल्ड स्टोरेज फॉलो नहीं करेगा, तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, मचा हड़कंप, कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग - AMMONIA GAS LEAKED

ABOUT THE AUTHOR

...view details