नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को बारिश के बाद ठंड बढ़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं रात के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है. मंगलवार सुबह कई इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आए.
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 1.7 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर के कहर का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आने की संभावना है.
अभी और गिरेगा पारा: जानकारी के अनुसार, कोहरे के चलते दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स व ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. उधर सोमवार को कई इलाकों में बारिश होने के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पर कुछ खास असर नहीं हुआ. वहीं ठंड बढ़ने के चलते लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.