हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीते 24 घंटों में 1.3 डिग्री बढ़ा हरियाणा का न्यूनतम तापमान, मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. जानें आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 10:15 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में हरियाणा का अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री कम हुआ है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान सिरसा में 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे प्रदेश में ठंड की स्थिति बनी हुई है. अच्छी खबर ये है कि सूबे में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. जिससे कि लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. जिससे की ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते हरियाणा समेत उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावा कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी. आने वाले दिनों में अचानक से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: हरियाणा में वायु प्रदूषण धीरे-धीरे कम हो रहा है. सूबे का एयर क्वालिटी इंडेक्स जो एक हफ्ते पहले 450 तक पहुंच गया था. वो अब 260 से नीचे आ चुका है. Central Pollution Control Board की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 की सुबह 9 बजे तक अंबाला का एक्यूआई 114 रहा. बहादुरगढ़ का 257, भिवानी का 205, बल्लभगढ़ का एक्यूआई 145 रहा.

पहले के मुकाबले कम हुआ वायु प्रदूषण: इसके अलावा चरखी दादरी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 194, फरीदाबाद का 165, फतेहाबाद का 113, गुरुग्राम का 259, हिसार का 178, जींद का 147, जुलाना का 113, कुरुक्षेत्र का 140, करनाल का 115, कैथल का 126, नारनौल का 198, पंचकूला का 152, पलवल का 72, पानीपत का 140, रोहतक का 134, सोनीपत का 174, सिरसा का 187 और यमुनानगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 रहा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड बढ़ी, हिसार में 7.5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, सुधर रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जींद से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द, हजारों यात्री होंगे प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details