चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में हरियाणा का अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री कम हुआ है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान सिरसा में 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे प्रदेश में ठंड की स्थिति बनी हुई है. अच्छी खबर ये है कि सूबे में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. जिससे कि लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. जिससे की ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते हरियाणा समेत उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावा कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी. आने वाले दिनों में अचानक से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: हरियाणा में वायु प्रदूषण धीरे-धीरे कम हो रहा है. सूबे का एयर क्वालिटी इंडेक्स जो एक हफ्ते पहले 450 तक पहुंच गया था. वो अब 260 से नीचे आ चुका है. Central Pollution Control Board की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 की सुबह 9 बजे तक अंबाला का एक्यूआई 114 रहा. बहादुरगढ़ का 257, भिवानी का 205, बल्लभगढ़ का एक्यूआई 145 रहा.