रायपुर:मौसम विभाग की मानें तो जनवरी का पूरा महीना आपको कंपकंपाने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आने कुछ दिनों में प्रदेश के एक दो जगहों पर बारिश के आसार बने हैं. बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. कुल मिलाकर जनवरी का महीना आपको रजाई में दुबकने पर मजबूर करने वाला है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 27 से लेकर 29 दिसंबर तक कई जगहों पर बारिश होगी. बारिश के चलते सर्दी में इजाफा होगा.
जनवरी में होगा कोल्ड अटैक: मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 27, 28 और 29 दिसंबर को 3 दिन लगातार प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी. 27 दिसंबर को थोड़ी कम और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. 29 दिसंबर को एक दो स्थानों पर बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके बाद पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
जनवरी में होगा कोल्ड अटैक (ETV Bharat)
मौसम विभाग ने किया सावधान: मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की मानें तो 1 जनवरी के बाद पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी. कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक यदि मॉइश्चर शाम को ज्यादा होता है या फिर बारिश होती है तो अगले दिन काफी कोहरा बनता है. इस दौरान सरगुजा क्षेत्र में कोहरा का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
30 दिसंबर से तेज ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. मकर संक्रांति या 15 जनवरी के बाद दिन गर्म होना शुरू हो जाएगा. लेकिन रात को ठंड होगी और यह मौसम यानी की ठंड का एहसास फरवरी तक देखने को मिलेगा.- सुनील कुमार गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर
''2.4 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा तापमान'': सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल दिसंबर में सबसे ज्यादा ठंड 15 दिसंबर के आसपास अंबिकापुर में थी. अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. बलरामपुर में भी 2.4 डिग्री सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि की इस साल अब 2.4 डिग्री से नीचे तापमान जाने की संभावना नहीं है.