कांकेर:जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित गांव सिंगनपुर का एक घर नागों का डेरा बना हुआ है. इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप 24 घंटे में वन विभाग की टीम ने पकड़े हैं. जो 7 सांप पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं, जबकि इस घर के मालिक का दावा है कि यहां दो और बड़े नाग सांप हैं.
घर में मिले 7 सपोले: सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे. जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले. जिन्हे सुरक्षित पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है. दूसरे दिन सुबह फिर से दो सांप के बच्चे नजर आए, उन्हें भी पकड़ कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया.