कोरबा: कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान से हादसे की खबर सामने आई है. जिसकी वजह से यहां कोयला ढुलाई का काम भी प्रभावित हुआ है. यहां एक निजी कंपनी के एक ड्राइवर की अन्य वाहन से कुचलकर मौत हो गई. उसके बाद से इस मामले में लीपापोती की भी बात सामने आई. जिससे नाराज वाहन चालकों ने कोयला परिवहन का काम रोक दिया.
खदान में तड़के हुआ हादसा: यह हादसा बुधवार तड़के हुआ है. जिसमें एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक ड्राइवर हीरा प्रसाद काम करते थे. वह जांजगीर चांपा के रहने वाले थे और सुराकछार में रहकर ड्यूटी पर आना जाना कर रहे थे. बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर वह पानी लेने उतरा थे. वापस ट्रक के पास जाते समय ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.