लातेहार: जिले के तुबेद कोलियरी से कोयला ढुलाई कार्य पर अपराधियों के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. रविवार की सुबह भी अपराधियों के द्वारा एक हाइवा को निशाना बनाकर फायरिंग की खबर है. जिसके बाद हाइवा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक घायल हो गया है. हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की सुबह तेज पटाखे जैसी आवाज उन्हें सुनाई दी है.
दरअसल, रविवार को यह सूचना मिली कि जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरलोरी मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा कोयला ढोने वाले एक हाइवा को निशाना बनाकर गोली चलाई गई है. इस घटना के बाद अनियंत्रित होकर हाइवा पलट गया. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 5-6 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों को लगा कि पूजा पाठ के दौरान किसी ने पटाखे छोड़े होंगे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक भी पलट गया है. उसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चालक घायल है. बाद में चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इधर इस घटना से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है. लोग घटना के संबंध में कई प्रकार की बातें कर रहे हैं. बता दें कि चार दिन पहले ही अपराधियों ने इसी स्थान के आसपास कोयला ढोने वाले ट्रकों को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग कर पांच ट्रकों में आग भी लगा दी थी. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी ली थी.