झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों का आतंक, कोयला लदे हाइवा को बनाया निशाना, हमले में चालक जख्मी - CRIMINAL TRUCK ATTACKS IN LATEHAR

लातेहार में अपराधियो का खौफ कायम है. एक बार फिर कोयला से लदा हाइवा पर हमला किया है, जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई है.

coal-laded-truck-attacked-by-criminals-driver-injured-in-latehar
हमले के बाद दुर्घटनाग्रस्त हाइवा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 3:06 PM IST

लातेहार: जिले के तुबेद कोलियरी से कोयला ढुलाई कार्य पर अपराधियों के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. रविवार की सुबह भी अपराधियों के द्वारा एक हाइवा को निशाना बनाकर फायरिंग की खबर है. जिसके बाद हाइवा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक घायल हो गया है. हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की सुबह तेज पटाखे जैसी आवाज उन्हें सुनाई दी है.

दरअसल, रविवार को यह सूचना मिली कि जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरलोरी मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा कोयला ढोने वाले एक हाइवा को निशाना बनाकर गोली चलाई गई है. इस घटना के बाद अनियंत्रित होकर हाइवा पलट गया. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 5-6 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों को लगा कि पूजा पाठ के दौरान किसी ने पटाखे छोड़े होंगे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक भी पलट गया है. उसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चालक घायल है. बाद में चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

घटना को लेकर जानकारी देती स्थानीय महिला (ईटीवी भारत)
सूचना के बाद पहुंची पुलिस इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है. इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हाइवा दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.घटना से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत

इधर इस घटना से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है. लोग घटना के संबंध में कई प्रकार की बातें कर रहे हैं. बता दें कि चार दिन पहले ही अपराधियों ने इसी स्थान के आसपास कोयला ढोने वाले ट्रकों को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग कर पांच ट्रकों में आग भी लगा दी थी. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी ली थी.

Last Updated : Nov 24, 2024, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details