हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस, हार का कारण किलकारी गैंग- कैबिनेट मंत्री - CO OPERATION WEEK

Arvind Sharma on Congress: हरियाणा कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने ईवीएम के मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

Arvind Sharma on Congress
Arvind Sharma on Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 1:00 PM IST

रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. समारोह के दौरान सहकारिता से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इन प्रदर्शनियों के माध्यम से इनसे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई. सहकारिता मंत्री ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.

रोहतक में सहकारिता सप्ताह पर कार्यक्रम: प्रदेश भर में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है. उसके तहत ये राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. इस सप्ताह का थीम है. विकसित भारत के लिए सहकारिता की भूमिका. समारोह के दौरान अपने संबोधन में अरविंद शर्मा ने बताया कि सहकारिता विभाग को बढ़ाने देने और योजनाओं की जानकारी के लिए प्रदेश भर में शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों के माध्यम से युवाओं को सहकारिता विभाग की योजनाओं से जोड़कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस, हार का कारण किलकारी गैंग- कैबिनेट मंत्री (Etv Bharat)

सहकारिता के क्षेत्र में किया जाएगा विकास: उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हरियाणा ने खूब तरक्की है. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को और बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल ने सहकारिता का सपना देखा था और उस सपने को साकार किया था. पटेल ने 500 से ज्यादा रियासतों को अखंड भारत में शामिल करने का काम किया था. उसी सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाने का काम किया. डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में करीब 33 हजार सहकारी समितियां हैं.

चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए बनाई जा रही योजना: उन्होंने कहा कि इन समितियों के माध्यम से करीब 54 लाख लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गुणवत्ता के मामले में हैफेड व वीटा के उत्पादों का कोई मुकाबला नहीं है. हैफेड के बासमती चावल दुबई और आबू धाबी में एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. हैफेड व वीटा के उत्पाद की आम जन तक ज्यादा पहुंच बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर की चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए योजना बनाई जा रही है. इस बारे में समीक्षा की जा रही है. चीनी मिल का सीधा जुड़ाव किसानों के साथ है.

अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना: हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां किसानों को गन्ने का भाव सबसे ज्यादा दिया जा रहा है. साथ ही किसी भी किसान का भुगतान बाकी नहीं है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से कांग्रेस पार्टी सदमे में है. प्रदेश में नई सरकार बन चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही है.

'किलकारी गैंग की वजह से हुई कांग्रेस की हार': लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई, तो ईवीएम बढ़िया थी, लेकिन अब खराबी दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक अरोड़ा व बलराम दांगी कैसे चुनाव जीतते? उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी का गुलाबी गैंग था. अब वो किलकारी गैंग का रूप ले चुका है और इस किलकारी गैंग की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की हार हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की नई विधानसभा पर सियासत, पंजाब के वित्त मंत्री बोले- एक इंच भी जमीन नहीं देंगे, हरियाणा के सीएम का जवाब- चंडीगढ़ पर हमारा भी हक

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने किसानों को दिया 300 करोड़ का बोनस, प्लॉट होल्डर्स को 550 करोड़ की राहत

Last Updated : Nov 16, 2024, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details