लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को बीजेपी ने बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के लिए स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में कई राज्यों के मुख्यमंत्री को स्थान दिया गया है. इस सूची में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चारों राज्यों में स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया गया है. दूसरी तरफ यूपी से संबंध रखने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इन राज्यों में स्टार प्रचारक बनाया गया है.
योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड :बता दें कि देश में चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ जिन इलाकों में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते हैं. उससे उनका माहौल बदल जाता है. जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश और बिहार तीनों राज्यों में स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.
राजनाथ सिंह तीनों राज्यों में स्टार प्रचारक : मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी प्रचार करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की पिछड़े वर्ग के बीच में उनकी पकड़ को देखते हुए, बीजेपी ने उन्हें इन प्रचारकों की सूची राजस्थान और मध्य प्रदेश में शामिल किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्टार प्रचारकों को सूची में यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह को भी अहमियत दी गई है. पार्टी ने महेंद्र सिंह को एमपी में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है. यूपी से संबंध रखने वाले और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों राज्यों में स्टार प्रचारक होंगे.