उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP स्टार प्रचारकों की सूची में CM योगी का नाम आगे, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में संभालेंगे कमान - Lok Sabha Election

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार राज्यों में स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.

े्प
ि्पे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 3:37 PM IST

लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को बीजेपी ने बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के लिए स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में कई राज्यों के मुख्यमंत्री को स्थान दिया गया है. इस सूची में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चारों राज्यों में स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया गया है. दूसरी तरफ यूपी से संबंध रखने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इन राज्यों में स्टार प्रचारक बनाया गया है.

योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड :बता दें कि देश में चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ जिन इलाकों में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते हैं. उससे उनका माहौल बदल जाता है. जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश और बिहार तीनों राज्यों में स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.

राजनाथ सिंह तीनों राज्यों में स्टार प्रचारक : मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी प्रचार करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की पिछड़े वर्ग के बीच में उनकी पकड़ को देखते हुए, बीजेपी ने उन्हें इन प्रचारकों की सूची राजस्थान और मध्य प्रदेश में शामिल किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्टार प्रचारकों को सूची में यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह को भी अहमियत दी गई है. पार्टी ने महेंद्र सिंह को एमपी में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है. यूपी से संबंध रखने वाले और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों राज्यों में स्टार प्रचारक होंगे.

ये है पूरी सूची
इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियान, लक्ष्मीकांत वाजपेई, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमा मालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सत्येंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह और दुरविजय सिंह शाक्य शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :जितिन प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, होंगी जनसभाएं


Last Updated : Mar 27, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details