आगरा :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब नाम वापसी के बाद आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाएगी. सपा और कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाजपा ने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो की तैयारी की है. आगरा की बात करें तो जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 22 अप्रैल 2024 को सीएम योगी किरावली में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को आगरा मंडल के प्रत्याशियों के समर्थन में कोठी मीना बाजार के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपाई इसकी तैयारियों में जुटे हैं.
बता दें कि जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसदों पर विश्वास जताया है. यहां भाजपा ने आगरा (सुरक्षित) से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे ही फतेहपुर सीकरी सीट पर मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर चुनाव मैदान में हैं. लेकिन, भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. भाजपा संगठन विधायक चौधरी बाबूलाल और चौधरी रामेश्वर को साधने में नाकाम रहा.
22 को सीएम योगी की जनसभा:भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने बताया, कि फतेहपुर सीकरी में भाजपा इतिहास बनाएगी. भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए वोट मांगने और जन समर्थन जुटाने के लिए सीएम योगी किरावली में विशाल जनसभा करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. सीएम योगी की जनसभा में हजारों की भीड़ जाएगी. जिसमें भाजपा विजय संकल्प करेंगी.