उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 22 अप्रैल को दहाड़ेंगे सीएम योगी, 25 को पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित - CM Yogi agra public meeting

सीएम योगी आगरा में 22 अप्रैल को जनसभा करेंगे. वहीं, 25 अप्रैल को आगरा में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. आगरा में पांच साल बाद पीएम मोदी की यह जनसभा होगी. जनसभा को सफल बनाने में अभी से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं

्िे
ि्ु्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:38 AM IST

आगरा :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब नाम वापसी के बाद आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाएगी. सपा और कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाजपा ने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो की तैयारी की है. आगरा की बात करें तो जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 22 अप्रैल 2024 को सीएम योगी किरावली में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को आगरा मंडल के प्रत्याशियों के समर्थन में कोठी मीना बाजार के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपाई इसकी तैयारियों में जुटे हैं.

बता दें कि जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसदों पर विश्वास जताया है. यहां भाजपा ने आगरा (सुरक्षित) से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे ही फतेहपुर सीकरी सीट पर मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर चुनाव मैदान में हैं. लेकिन, भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. भाजपा संगठन विधायक चौधरी बाबूलाल और चौधरी रामेश्वर को साधने में नाकाम रहा.

22 को सीएम योगी की जनसभा:भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने बताया, कि फतेहपुर सीकरी में भाजपा इतिहास बनाएगी. भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए वोट मांगने और जन समर्थन जुटाने के लिए सीएम योगी किरावली में विशाल जनसभा करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. सीएम योगी की जनसभा में हजारों की भीड़ जाएगी. जिसमें भाजपा विजय संकल्प करेंगी.

इसे भी पढ़े-नाराज ठाकुरों को मनाने के लिए पश्चिम यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे तीन जनसभाएं - CM Yogi Public Meeting


पीएम मोदी का कार्यक्रम लगभग फाइनल:भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया, कि आगरा के कोठी मीना बाजार में पीएम मोदी की जनसभा होगी. पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम लगभग फाइनल है. तैयारियां शुरू कर दी हैं. ये आगरा मंडल में पीएम मोदी की पहली विशाल जनसभा होगी. पीएम मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने में अभी से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं. पीएम मोदी की जनसभा में आगरा के अलावा आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ता आएंगे. जनसभा की व्यवस्थाओं में पार्किंग, खानपान सहित सभी बिंदुओं पर पदाधिकारी संभालेंगे.

पीएम मोदी ने 2019 में की थी यहीं पर जनसभा: आगरा में पांच साल बाद पीएम मोदी की जनसभा हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी जनवरी 2019 में आए थे. पीएम मोदी की जनसभा से लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बन गया था. भाजपा ने आगरा की दोनों ही लोकसभा सीटें जीतीं थीं.

यह भी पढ़े-योगी आदित्यनाथ का नारा, 80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details