लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी के बुद्धेश्वर चौराहे पर कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता के महान सपूत कैप्टन अंशुमान सिंह, जो 19 जुलाई 2023 को अपने सहयोगियों की रक्षा करते हुए सियाचिन में शहीद हुए थे, उनके पिता रवि प्रताप सिंह व माता मंजू सिंह व परिवार का देश ऋणी है और हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हम उनकी स्मृतियों को नमन करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मौके पर उपस्थित भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों का वह अभिनंदन करते हैं. मुख्यमंत्री ने मूर्ति स्थापना और बुद्धेश्वर चौराहे के सुंदरीकरण की पहल के लिए लखनऊ नगर निगम की सराहना भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी देश अपनी स्वाधीनता की रक्षा तभी कर सकता है, जब वह अपने अतीत को स्मरण करते हुए अपने गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा ग्रहण करता है. हम सब जानते हैं कि देश की आजादी के बाद सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमारे बहादुर जवानों ने अपने प्राणों बाजी लगाते हुए देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया और इसीलिए हर भारतवासी के मन में सेना के सभी जवानों के प्रति अपार सम्मान और स्नेह का भाव छिपा होता है. यह स्नेह और सम्मान का भाव हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के उत्साह को कई गुना बढ़ जाता है. आज यह क्षण हमारे सामने है, जब हम शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.