उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुकरैल में अब नहीं गरजेगा बुलडोजर; सीएम योगी बोले- मकानों पर लाल निशान लगवाने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई - CM Yogi on Kukrail River Actions - CM YOGI ON KUKRAIL RIVER ACTIONS

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल नदी से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी ने कहा कि मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं. दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 3:51 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू होने से परेशान पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर एवं रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए ने मुख्यमंत्री नेकहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है. फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है, लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है. निजी भूमियों में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हींकरण के दौरान भवन निर्माणों पर लगाये गये संकेतों से आम जन में भय और भ्रम फैला है, इसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाए.

मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल क्षेत्र में विजिट करें, लोगों से मिलें और उनका भय और भ्रम दूर किया जाए. प्रभावित परिवारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवर बेड विकसित करने में यदि कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहीत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसन्नचित परिवारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और 'योगी हैं तो यकीन है' के नारे भी लगाए.उल्लेखनीय है कि कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त एवं पुर्नजीवित करने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग द्वारा विगत दिनों एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है. नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (NMCG) की अधिसूचना-2016 के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है.

कुकरैल नदी के दो प्लेन चिन्हित किये गये हैं. पहला, नदी तल और दूसरा फ्लड प्लेन जोन. रिवर बेड लगभग 35 मीटर चौड़ाई में तथा फ्लड प्लेन जोन नदी किनारे से 50 मीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है. कतिपय व्यक्तियों द्वारा फ्लड प्लेन जोन के चिन्हांकन के सम्बन्ध में कई मिथ्या तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा था, जिसे लेकर स्थानीय जनता में भय और भ्रम का माहौल था.

ये भी पढ़ें-इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024: दसवीं पास आवेदकों के लिए 44,200 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू - india post gds recruitment 2024

Last Updated : Jul 16, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details