उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी विपक्ष पर फायर, कहा- संभल में अब तक 209 हिंदुओं की हत्या, घड़ियाली आंसू बहाने वाले दो शब्द नहीं बोले - UP ASSEMBLY WINTER SESSION

यूपी विधानसभा सत्र: सीएम का दावा, श्री हरिविष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा; सपा कार्यकाल में 815 दंगों में 192 मौतें, इन्हें शर्म नहीं आती

सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष को दिखाया आइना.
सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष को दिखाया आइना. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी बातें रखते हुए विपक्ष को आइना दिखाया. मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी डेटा के आंकड़ों के मुताबिक बताया कि 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है. 2017 से अब तक यूपी में दंगे नहीं हुए हैं. जबकि 2012 से 2017 (सपा कार्यकाल) तक प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 लोगों की मौत हुई. 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, इसमें 121 लोगों की मौत हुई.

तथ्यों को छिपाकर कब तक जनता को गुमराह करेंगेःसीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर तथ्यों को छिपाकर कब तक जनता को गुमराह करेंगे. संभल में माननीय न्यायालय के आदेश पर सर्वे हो रहा था. जय श्रीराम सांप्रदायिक संबोधन नहीं है. राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं है. यदि जय श्रीराम बोलने पर उत्तेजना से नीयत सभी लोग समझ सकते हैं.

कुंदरकी की जीत को वोट की लूट कहना अपमानःसीएम ने कहा कि कुंदरकी की जीत वोट की लूट कहना सदस्य का अपमान है. वहां सपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. आज डिजिटल मीडिया का समय है. वहां का पठान और शेख कह रहा है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे. आपके पूर्वज भी हिंदू थे. यह देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रही है. योगी ने कहा कि सपाई सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता, सत्य जल्द सामने आएगा.

हम ज्यूडिशियल एक्ट बनाएंगेःसीएम ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा कि बाबर नामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया. पुराण भी कहता है कि श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा. न्यायालय के निर्देश पर डीएम व एसपी शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे को संपन्न कराते हैं. 19 , 21 नवंबर व 24 नवंबर को सर्वे कार्य चल रहा था. सर्वे के दौरान पहले दो दिन शांतिभंग नहीं हुई. 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और दौरान जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं, उसके बाद माहौल खराब हुआ, उसके बाद की स्थितियां सबके सामने हैं. हमारी सरकार ने पहले ही कहा है कि हम ज्यूडिशियल एक्ट बनाएंगे, जो एक्ट के अंदर बना है. सदन में उसकी रिपोर्ट आएगी, तब दूध का दूध, पानी का पानी होगा.

संभल में 1947 से लगातार माहौल खराब किया गयाःसीएम ने कहा कि संभल में माहौल खराब किया गया. 1947 से अनवरत दंगे प्रारंभ हुए. यहां 1947 में एक मौत और 1948 में छह लोग मारे जाते हैं. 1958-1962 में दंगा, 1976 में पांच लोगों की मौत हुई थी. संभल में 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया था. अनवरत कई महीनों तक कर्फ्यू लगा. 1980-1982 में दंगा और एक-एक की मौत हुई. 1986 में चार लोग मारे गए. 1990-1992 में पांच, 1996 में दो मौत हुई. लगातार यह सिलसिला चलता रहा.

निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द तक इनके मुंह से नहीं निकलेःसीएम ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई और एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे. घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग निर्दोष हिंदुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहे. 1978 में जो दंगा हुआ, एक वैश्य ने सबको पैसा उधार दे रखा था. दंगा होने के बाद हिंदू उनके घर में एकत्र होते हैं, उन्हें घेर लिया जाता है और उनसे कहा जाता है कि इन हाथों से पैसा मांगोगे, इसलिए पहले हाथ, फिर पैर, फिर गला काट दिया जाता है. सौहार्द की बात करने पर इन्हें शर्म नहीं आती है.

माहौल खराब करने वालों में से एक भी बचने वाला नहींःसीएम ने कहा कि बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है. 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया. 22 कुएं किसने बंद किए थे. इन लोगों ने तनावपूर्ण माहौल बनाया. पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; सीएम योगी का करारा जवाब, बोले- भारत में बाबर-औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details