फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कमालगंज में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा को किया. इस दौरान मंच से सीएम ने जहां विपक्ष पर हमला बोला, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों के हक पर डकैती डालने वाले अब वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. भारत की धरती राम और कृष्ण की है, जिहाद की नहीं.उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है. अपराधी और माफिया का राम नाम सत्य भी हो रहा है. आज बाबा महा काल की धरती उज्जैन से होकर आए हैं. हर जगह भगवा लहरा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग के आरक्षण पर डकैती डालने का प्रयास किया गया था.जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और सच्चर कमेटी के माध्यम से आरक्षण पर डकैती डाल कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की साजिश हुई थी. बाबा साहब कभी धार्मिक आरक्षण के पक्ष धर नहीं रहे. जबकि यह लोग भारत का 'इस्लामीकरण' करने की साजिश कर रहे हैं. इसके तहत ये लोग यहां पर 'वोट जिहाद' की बात करते हैं. वोट में जिहाद नहीं होता है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें वोट करना होता है.