उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में योगी ने कहा- यूपी से माफिया का हुआ राम नाम सत्य, बचे खुचे तलाश रहे छिपने का ठिकाना - CM Yogi meeting in Sultanpur - CM YOGI MEETING IN SULTANPUR

सुल्तानपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Meeting in Sultanpur) ने किसी माफिया का नाम लिए बगैर यूपी से माफिया का सफाया होने की बात कही. कहा कि बाकी अपराधी बचने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:16 PM IST

सुल्तानपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ . (Video Credit-Etv Bharat)

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी ने किसी माफिया का नाम लिए बिना माफिया को मिटाने का संकल्प दोहराया. योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेनका गांधी के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे. कादीपुर के जूनियर हाईस्कूल में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी के बड़े-बड़े माफिया का राम नाम सत्य होने की बात कही. साथ ही बचे खुचों के घरों में खलबली मचने और छिपने का ठिकाना ढूंढने की बात कही.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिये ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित रहेगा. अब पूरा चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों में जाकर के सिमट गया है. अब जोर से पटाखा फट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है, मेरा हाथ नहीं है. उसे मालूम है नया भारत है, छेड़ता नहीं है, कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है.

सीएम योगी ने कहा कि 400 पार की जब बात होती है तो समाजवादी पार्टी को चक्कर आने लगता है. सपा-कांग्रेस पूछती है कि 400 पार कैसे? क्योंकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं. पूरे देश से आवाज आती है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.

रैली में आने वाले व्यक्ति की मौत पर जताया दुख:कादीपुर में बुधवार को रैली में शामिल होने जा रहे अधेड़ की मौत की जानकारी मिलने पर मंच से दुःख भी प्रकट किया. योगी ने सुल्तानपुर से सपा के प्रत्याशी राम भुआल निषाद का नाम लिए बिना कहा कि गोरखपुर से ठुकराए व्यक्ति को यहां से जबरदस्ती लाकर के खड़ा किया गया है. जो कारनामे यहां समाजवादी पार्टी के थे, वही कारनामे वेस्ट बंगाल में TMC के हैं. इनमें केवल नाम का अंतर है.

यह भी पढ़ें : गैंगरेप के बाद जन्मे बेटे ने मां को दिलाया न्याय; 30 साल बाद दो दरिंदों को मिली 10-10 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details