उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में सीएम योगी ने आकाशवाणी के विशेष चैनल 'कुंभवाणी' को किया लांच, रात में संतों के साथ किया भोजन - MAHA KUMBH MELA 2025

दूरदराज के गांव-गांव तक महाकुंभ 2025 का आंखों देखा हाल पहुंचेगा

प्रयागराज में सीएम योगी.
प्रयागराज में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 7 hours ago

प्रयागराज :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रयागराज में मौजूद हैं. उन्होंने गुरुवार की रात संतों के साथ भोजन किया और शुक्रवार की सुबह कुंभ वाणी एफएम चैनल की शुरुआत की.

चैनल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के सांस्कृतिक वैभव को इस चैनल के माध्यम पर विश्व पटल पर प्रसारित किया जा सकेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चैनल की शुरुआत की. इसी के साथ इस चैनल से कुंभ को लेकर के कई कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू हो गया है. इस चैनल के लिए हाई फ्रीक्वेंसी वाले टॉवर भी लगाए गए हैं. इस पर रेडियो और दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसार भारती की कुंभ वाणी (FM 103.5MHz) दूरदराज के गांव-गांव तक महाकुंभ 2025 का आंखों देखा हाल जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. इससे अपार जनमानस महाकुंभ के साथ जुड़ेंगे.

तीन सभाओं के जरिए होंगे विभिन्न कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण :आकाशवाणी के केंद्र निदेशक अतीश श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी की तीन सभाएं होंगी. प्रातः कालीन सभा से कुंभ रेडियो की शुरुआत होगी. इसके बाद मध्यकालीन और शांतिकालीन सभाओं के जरिए कुंभ के कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इसमें प्रमुख संतों के साक्षात्कार धर्म सम्मेलनों का प्रसारण होगा. मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान का आंखों देखा हाल भी प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा शेष बचे छावनी प्रवेश, अखाड़ों के अमृत स्नान का भी सजीव प्रसारण किया जाएगा.

कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया:इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. कमला बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री हेमवंती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं और 1977 में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद बनी थीं. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद संसदीय सीट से पूर्व सांसद रह चुकी हैं और यूपी सरकार की पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भी रही हैं.

एसआरएन में मां की रसोई का सीएम ने किया उद्घाटन :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का उद्घाटन किया. रसोई का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि नंदी सेवा संस्थान का यह उत्कृष्ट प्रयास है. इस रसोई से दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों और तीमारदारों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलेगा. मानवता के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह सर्वोत्तम प्रयास है.

यह भी पढ़ें : बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई पर फहराया दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का झंडा, प्रयागराज की अनामिका के नाम एक और उपलब्धि - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details