उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर को सीएम ने दिया आईटी पार्क का तोहफा, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार - IT Park Kanpur

औद्योगिक नगरी कानपुर को अब सीएम योगी ने आईटी पार्क का तोहफा दिया है.उद्यमियों ने सरकार के इस फैसले को सराहा है. इससे हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Etv Bharat
कानपुर को सीएम ने दिया आईटी पार्क का तोहफा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 1:33 PM IST

कानपुर: पूरी दुनिया में कानपुर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के तौर पर है. अब इसी औद्योगिक नगरी में सीएम ने उद्यमियों को आईटी पार्क का तोहफा भी दे दिया है. शहर के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर में यूपी का पहला आईटी पार्क बनाया जाएगा. उद्योग विभाग ने दादा नगर स्थित अपट्रान इस्टेट में डेढ़ एकड़ जमीन आईटी पार्क के लिए दे दी है. उद्यमियों ने सरकार के इस कदम को सराहा है.

उद्योग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

कानपुर के आईटी पार्क में देश और दुनिया की कई मल्टीनेशनल कंपनियां (सॉफ्टवेयर व सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां) अपना उद्यम स्थापित करने के लिए तैयार हैं. इस पूरे मामले को लेकर उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया, कि करीब एक साल के अंदर आईटी पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए डेढ़ एकड़ जमीन फाइनल कर दी गई है.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में बनेगा सबसे बड़ा आईटी हब, 40 एकड़ का ब्लू प्रिंट तैयार

हजारों की संख्या में मिलेगा रोजगार, करोड़ों रुपये का होगा निवेश: उद्योग विभाग के आला अफसरों ने बताया, कि कानपुर में आईटी पार्क बनने से जहां हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. वहीं, जो कंपनियां कानपुर आकर बिजनेस करेंगी या कार्यालयों का संचालन करेंगी उनसे करोड़ों रुपये का निवेश भी होगा.इससे कहीं न कहीं, शहर का आर्थिक नजरिए से भी विकास होगा.

सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. इस तरह से पॉकेट्स में जो आईटी पार्क बनेंगे, निश्चित तौर पर उद्यमियों के लिए यह बहुत अधिक मददगार साबित होंगे. अब वह दिन दूर नहीं, जब कानपुर की गिनती औद्योगिक नगरी के साथ ही आईटी हब के रूप में भी होगी.

यह भी पढ़े-Reality Check: मेरठ में स्थापित IT पार्क एक साल बाद भी वीरान, कैसे बनेगा IT हब ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details