गोरखपुर : नववर्ष के तीसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया गया. सीएम योगी ने साल 2024 की भी शुरुआत, साल के पहले दिन देवाधिदेव महादेव के अभिषेक (रुद्राभिषेक) और हवन अनुष्ठान के साथ किया था. इस बार वह साल के दूसरे दिन 2 जनवरी की शाम को गोरखपुर पहुंचे थे. 1533 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किए थे, लेकिन आज तीन जनवरी की सुबह वह भगवान भोलेनाथ से समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना किए और गौ सेवा भी की.
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नववर्ष के तीसरे दिन प्रातः काल मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया. विद्वत आचार्य एवं पुरोहितगण ने रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की. विधि-विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव की उपासना करते हुए रुद्राभिषेक किया और हवन के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना की. मुख्यमंत्री ने पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया. गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है.
योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दूर्वा, अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने कर बाद दूध, दही, घी, शर्करा और कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. यह अनुष्ठान कार्य मंदिर के पुरोहित आचार्य अरविंद चतुर्वेदी और पुजारी की टीम ने पूर्ण कराया.
कड़ाके की ठंड में सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं :कड़ाके की ठंड के बावजूद शुक्रवार को करीब 150 लोग अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं. त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा भी दिया. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया.
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराएं. वहीं सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. मंदिर की गौशाला में पहुंचे गौवंशों को दुलार किया.