बागपतःछपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किया. इस दौरान अजीत चौधरी के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल रहे. साढ़े आठ फीट ऊंची और 12 कुंतल की चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम योगी ने जिले के लिए 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि जितना विपक्ष ने 1995 से 2017 तक गन्ना मूल्य भुगतान किया, उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने केवल 8 वर्षों में किया है. 2017 से अब तक दो लाख 72 हजार 600 करोड़ रुपये अन्नदाता के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सीएम ने कहा कि बागपत के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. पश्चिमी यूपी के किसानों ने आधुनिकीकरण अपनाकर नई बुलंदी छुई है. चौधरी चरण सिंह की बातों को ध्यान में खकर हम लोगों ने यहां पर कार्य प्रारंभ किए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अन्नदाता किसान के खातों में पाई-पाई जाएगी, नहीं तो चीनी मिलों का सरकार अधिग्रहण कर लेगी. हर चीनी मिल को अच्छे ढंग से चलाएंगे. जो चीनी मिल लेट गन्ना भुगतान कर रही हैं, उनको समयबद्ध भुगतान के लिए सख्ती की जा रही है. इसके साथ ही योगी ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास की बधाई दी.