गोरखपुर: गोरखपुर से लखनऊ- वाराणसी आने जाने के लिए राप्ती नदी को पार करके जाना होता है. गोरखपुर में सुगम यातायात की व्यवस्था को लेकर राप्ती नदी पर एक साथ डबल टू लेन पुल का निर्माण काम जल्द शुरू हो सकता है.
योगी सरकार इसकी स्वीकृति लोकसभा चुनाव से पहले दे चुकी है. अब इसकी वित्तीय स्वीकृति के साथ करीब 78 करोड़ की पहली धनराशि भी जारी हो गई है. पुल का निर्माण 223 करोड़ रुपये से होगा. अब सीएम के हाथों इसके शिलान्यास की तैयारी है. इसके लिये सेतु निगम ने तैयारी शुरू कर दी है.
इस पुल के निर्माण से पहले शहर में जाने-आने के लिए सिक्स लेन की सड़क और ओवर ब्रिज का भी निर्माण शुरू हो चुका है. इसके साथ नदी पर डबल टू लेन का निर्माण भी जरूरी था. अभी तक इस पर वर्षों पुराने टू लेन के पुल से आवागमन होता है, लेकिन इन दो पुलों के बन जाने से लोगों की राह आसान होगी और जाम भी नहीं लगेगा.
राप्ती नदी पर राजघाट के पास एक अपस्ट्रीम पुल का निर्माण होगा, जिस पर करीब 104 करोड़ रुपये खर्च होंगे, तो डाउनस्ट्रीम पुल के निर्माण पर करीब 117 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. दोनों पुलों के निर्माण के लिए अलग-अलग वित्तीय स्वीकृति और धनराशि जारी की गई है.
सेतु निगम की परियोजना प्रबंधक एके सिंह ने बताया है कि दोनों पुल के निर्माण की जद में आ रहे जमीन और मकान के मुआवजा के भुगतान के लिए करीब 67 करोड़ खर्च आएगा, तो निर्माण के लिए अधिगृहित की जाने वाली जमीन पर कुल 87 करोड़ का प्रावधान किया गया है.