उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपर लीक माफिया पर फिर भड़के सीएम योगी, बोले-युवाओं से खिलवाड़ करने वाला जिंदगी भर जेल में सड़ेगा

गोरखपुर (gorakhpur) में यूपी के सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने युवाओं को भरोसा दिया कि प्रदेश में सिर्फ स्मार्ट शहर ही नहीं बनेंगे बल्कि यूपी के युवा भी स्मार्ट बनेंगे और इसमें तकनीक मददगार बनेगी. सीएम योगी ने ये बातें स्मार्टफोन- टैबलेट वितरण समारोह (Smartphone Tablet Delivery Function)में कही.

Yogi once again gave the slogan of Modi gov
योगी ने दिया फिर एक बार मोदी सरकार का नारा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 3:35 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि, उनके भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि, उनके भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता. यदि किसी ने ऐसा किया तो वह जिंदगी भर के लिए जेल में सड़ेगा. यही नहीं, उसके बाप-दादा की प्रॉपर्टी भी सरकार जब्त कर लेगी. योगी रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट और 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए. मुख्यमंत्री ने 15 विद्यार्थियों को टैबलेट और 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन अपने हाथों से प्रदान किया. इस मौके पर सीएम ने 26 माध्यमिक विद्यालयों में 17.35 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और 141 माध्यमिक विद्यालयों में 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास भी किया. चार इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उन्होंने स्मार्ट क्लास का प्रमाण पत्र भी सौंपा. समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं होगी बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर यूपी के युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेंगे.

युवा बनाएंगे यूपी को डिजिटल इंडिया का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2021 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना लांच कर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. इसका उद्देश्य युवा शक्ति को डिजिटली सक्षम बनाना है, ताकि भविष्य में कोरोना जैसी कोई महामारी पठन पाठन को बाधित न कर आए. आज प्रदेश में 20 लाख युवाओं को बिना भेदभाव स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं. प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन और टैबलेट में केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है, जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं. तकनीकी रूप से सक्षम होकर युवा आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने युवाओं से कहा कि, वे यूपी को डिजिटल इंडिया का अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें.

प्रोजेक्ट अलंकार से संवरेंगे माध्यमिक विद्यालयमुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर माध्यमिक विद्यालयों को इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की गई है. सरकार पैसा दे रही है, कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं होना चाहिए. प्रोजेक्ट अलंकार में राजकीय विद्यालय के लिए सरकार शत प्रतिशत अनुदान देती है, जबकि सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय को 75 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है और 25 प्रतिशत हिस्सा विद्यालय प्रबंधन को देना होता है. संस्कृत विद्यालयों को इसमें 90 प्रतिशत अनुदान मिलता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को जर्जर हालत से मुक्ति दिलाने के साथ नियमित सफाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. सीएम ने बताया कि आज प्रदेश भर के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है. गोरखपुर मंडल में 69 विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार की मदद से कार्य होंगे.

CSR फंड से स्कूलों में बनेंगे प्रीमियम स्मार्ट क्लाससीएम योगी ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रीमियम स्मार्ट क्लास की चर्चा करते हुए कहा कि, इसके लिए सीएसआर फंड से पैसा दिलाया जा रहा है. स्मार्ट क्लास को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़कर इसे और उपयोगी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का उपयोग जरूर करें, पूरी दुनिया इससे जुड़ रही है. इसे लगाने वाली कंपनी कुछ समय तक फ्री सर्विस देगी. उन्होंने कहा कि जब आप सीखना प्रारम्भ करेंगे तो कहीं भी मात नहीं खानी पड़ेगी.

योगी ने दिया फिर एक बार मोदी सरकार का नाराकार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया. कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने का मतलब देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. हर व्यक्ति और भारत को विकसित बनाना है. मोदी सरकार में कोई दुश्मन आंखें नहीं दिखा सकता. अगर दिखाएगा तो उसे सबक भी सिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : टिकट की घोषणा के बाद सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में टेका मत्था, सीएम योगी से भी की मुलाकात

यह भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती के बाद RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा निरस्त, एसटीएफ करेगी की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details