संत कबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे. यहीं नहीं वह जिले में 360 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर सकते हैं. वहीं, इससे पहले सीएम योगी कन्नौज के दौरे पर जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्नौज माटी अंश समागम कार्यक्रम में आज शामिल होंगे. वह 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से कन्नौज पहुंचेंगे. इसके बाद वह विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचेंगे. 12.45 बजे वह कार्यक्रम स्थल बोर्डिंग मैदान पर पहुंचेंगे. दोपहर 3.15 बजे वह संत कबीर नगर के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर दौरे पर एक घंटे तक रहेंगे. जिसमें सीएम सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में अयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे और 600 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे और मगहर महोत्सव का समापन करेंगे. इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम योगी के मगहर में आगमन को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सीएम जिले को कई सौगात दे सकते हैं. सीएम योगी 3.15 से 3.30 बजे तक सामूहिक विवाह में शामिल होंगे. शाम 16.35 बजे सीएम रवाना हो जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजजर शुक्रवार को मंडला आयुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सत्यजीत गुप्त, एडीएम जय प्रकाश, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीडीओ संत कुमार, पीडी संजय नायक, एसडीएम शैलेश दुबे, सीओ ब्रजेश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने कारावास की सजा, लखनऊ की MP-MLA अदालत ने सुनाया फैसला
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 5 पहर हो रही 5 मूर्तियों की आरती, जानिए पूजा का पूरा शेड्यूल