उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश जैसे होंगे हालात; अखिलेश ने किया पलटवार- भय फैला रहें जिम्मेदार - CM Yogi Adityanath - CM YOGI ADITYANATH

सीएम योगी ने संबोधन में सबसे पहले सभा में आए लोगों को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी की बुधाई और शुभकानाएं दीं. कहा कि मेरी श्रीकृष्ण भगवान से प्रार्थना करता हूं कि, आपकी हर मनोकामना पूरी करें. सीएम योगी ने कहा कि, आप मप्र में जाएं, आप राजस्थान जाएं, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की पूजा की जाती है. मारवाड़ में चले जाएं, यही भाव व्यक्त करने के लिए आज में आपके पास आया हूं.

Etv Bharat
आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 8:34 PM IST

आगरा: सीएम योगी सोमवार दोपहर आगरा पहुंचे. यहां सीएम योगी ने ताजगंज के पुराने चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. आप बांग्लादेश में देख रहे हैं ना, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए.

आगरा में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मथुरा में शुभारंभ किया और रात्रि में प्रवास किया. इसके बाद सोमवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पूजा अर्चना के बाद करीब सवा ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से आगरा हवाई अड्डे पहुंचे. आगरा एयरपोर्ट से सीएम योगी ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जहां पर उन्होंने मेट्रो स्टेशन के सामने ही पुरानी मंडी चौराहा पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया.

सीएम योगी ने संबोधन में सबसे पहले सभा में आए लोगों को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी की बुधाई और शुभकानाएं दीं. कहा कि मेरी श्रीकृष्ण भगवान से प्रार्थना करता हूं कि, आपकी हर मनोकामना पूरी करें. सीएम योगी ने कहा कि, आप मप्र में जाएं, आप राजस्थान जाएं, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की पूजा की जाती है. मारवाड़ में चले जाएं, यही भाव व्यक्त करने के लिए आज में आपके पास आया हूं. मेरा प्रयास था कि मैं 13 अगस्त को आगरा आऊं. मगर, नहीं आ पाया.

एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे:सीएम योगी ने कहा कि, पिछले दस वर्ष से यहां लगी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा मेरा ही इंतजार कर रही थी. उनकी कृपा तो मुझ पर आ गई. आज मथुरा में कन्हैया का जन्म हो रहा है और हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की भव्य प्रतिमा का लोकापर्ण कर रहे हैं. राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त होगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. आप बांग्लादेश में देश रहे हो ना. वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. सुरक्षित रहेंगे. हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है.

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मना रहा देश:सीएम योगी ने कहा कि ये वो समय है, जब भारत में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव शुरू हुआ है. हम सब जानते हैं कि, देश की आजादी के लिए नौ अगस्त 1925 में लखनऊ में पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, चंद्र शेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को अंजाम दिया था. जिससे अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी. ट्रेन एक्शन में चार हजार छह सौ रुपये मिले थे. जबकि क्रांतिकारियों को सजा दिलाने में अंग्रेजी हुकूमत ने दस लाख रुपये खर्च किए. तब भी आजादी की लड़ाई कमजोर नहीं हुई है.

दुष्ट औरंगजेब का आगरा से संबंध: सीएम योगी ने कहा कि दुष्ट औरंगजेब का इस आगरा से संबंध था. इसी आगरा में हिंदवी पथ बादशाही के महानायक शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चुनौती दी थी. राजस्थान में उस समय इस मोर्चा को महाराज जसवंत सिंह संभाल रहे थे. महाराजा जसवंत सिंह के दो महत्वपूर्ण सेनापति थे. उसमें ही राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड एक थे. कई बार औरंगजेब ने जोधपुर की सत्ता प्राप्त करने का. मगर, ऐसा दुर्गादास राठौड़ ने ऐसा नहीं होने दिया.

उसने चाल चलकर महाराजा से संधि की. उनसे कहा कि, अफगानिस्तान को अफागनियों को कुचलने को भेज दिया. वहां पर उनकी हत्या कर दी. औरंगजेब ने महाराजा जसवंत सिंह के बेटे अजीत सिंह को मारने का साजिश भी रची. मगर, वीर दुर्गादास राठौड़ ने औरंगजेब से बचाकर रखा. अजीत सिंह के बालिग होने पर उनका जोधपुर में राज्याभिषेक किया.

उज्जैन में ली अंतिम सांस:सीएम योगी ने कहा कि, वीर दुर्गादास की ये लड़ाई केवल अपने स्वामी के लिए नहीं थी. बल्कि राष्ट्र के लिए थी. स्वाभिमान के लिए थी. अजीत सिंह जोधपुर के राजा बन गए. वहां के प्रधानमंत्री बनाने का अनुराध किया. वे प्रधानमंत्री नहीं बने. जीवन से संन्यास लेकर उज्जैन चले गए. जिस देश में राष्ट्रवीर दुर्गादास जैसे वीर पैदा होते हैं. उस देश का विदेशी आक्रांता कैसे बालबांका कर सकता है. ऐसे वीरों की वजह से भारत आजाद हुआ. उनके शौर्य और पराक्रम से हुआ.

पीएम मोदी के पंच प्रण दिलाए याद:सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प दिया है. हम भारत को वि​कसित भारत बनाने का काम करें. ब्रज भूमि एक प्रमुख स्थल है. यहां के कण कण में कृष्ण कन्हैया का वास का माना गया है. यहां कला है, यहां विश्वास है, यहां आस्था है, यहां समर्पण है. ये राष्ट्र निष्ठा के साथ हमारी बदलनी चा​हिए. पीएम मोदी ने पांच प्रण के दौरान कहा था कि, हम गुलामी के सबूत मिटाएं. सैनिकों का सम्मान करेंगे. हम अपने नागरिक कर्तव्यों को पालन करके भारत को विकसित भारत बनाएंगे.

सीएम ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और ठाकुर जी को नमन किया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में खुशहाली बरसती रहे.

श्रीकृष्ण ने किया सत्य, धर्म व न्याय की स्थापना का कार्य:सीएम योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी व वासुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी.

सीएम ने प्रभु से की कामना, बरसती रहे सुख-समृद्धि:सीएम योगी ने कहा कि यही कामना करता हूं कि प्रभु की कृपा से देश व प्रदेश पर सुख, समृद्धि बरसती रहे। पांच हजार वर्ष पूर्व उन्होंने धर्म के पथ का अनुसरण करने, सत्य व न्याय की संदेश दिया था, उस मार्ग का अनुसरण करते हुए हम सभी लोकमंगल व राष्ट्रमंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें. प्रभु आपको इतनी शक्ति दें कि व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मंगलमय व शुभ हो. आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए तैयार हो सकें.

सीएम ने किए श्रीकृष्ण के दर्शन:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए दर्शन-पूजन किए. सीएम ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया व भोग प्रसाद अर्पित किया. सीएम ने गर्भ गृह में भी दर्शन किया. गर्भ गृह को कारागार के रूप में सजाया गया है. सीएम योगी ने कहा कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुजन यहां पर दर्शनार्थ आए हैं. मैं उत्तर प्रदेश सरकार व जनता-जनार्दन की तरफ से सभी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं. प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई देता हूं.

सीएम योगी ने लगाया 'एक पेड़ मां के नाम':सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान के तहत पौधरोपण किया. सोमवार को सीएम ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार: आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी के बयान की निंदा की है. लिखा है, जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा गलत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है.

ये भी पढ़ेंःयूपी में जल्द लागू होगा UPS? सीएम योगी ने मोदी की स्कीम को सराहा, 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Last Updated : Aug 26, 2024, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details