आगरा: Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Result Date: सीएम योगी सोमवार की दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली में जन सभा की.
जनसभा में सीएम योगी ने जमकर सपा, कांग्रेस और बसपा पर जुबानी हमला बोला. कहा कि, जो भारत के विकास और विरासत की बातें नहीं करते, जो तुष्टिकरण की बातें करते हैं. ऐसे लोग ही आज माफिया की क्रब पर फातिहा पढ़ रहे हैं. उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए. आज अदभुत संयोग हैं. जहां रामलला का मंदिर बन गया. लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो माफिया, गुंडे कब्र में जा रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि, ब्रज क्षेत्र की रज रज में कन्हैंया का दुनिया दर्शन करती है. ब्रज भूमि का भी अब नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है. अब बारी आपकी है. अब तो आगरा में भी अपना एयरपोर्ट बन रहा है. आगरा भी गंगाजल पी रहा है.
हर घर नल की योजना भी लागू हो रही है. आपने भी भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक भी देखा था. एक तरफ कांग्रेस थी. सपा थी. बसपा थी. ये कहते थे कि क्या प्रमाण है कि, राम का जन्म हुआ था.
इनके नेताओं का कहना था कि राम और श्रीकृष्ण तो हुए ही नहीं. ऐसा लग रहा था. सबसे पहले सपा, बसपा और कांग्रेस थी. रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. पीएम मोदी ने भी 500 वर्षों के बाद रामलला को अपनी ही जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मिला है.
विरासत का सम्मान है कि, काशी में विश्वनाथ धाम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और विरासत का ही सम्मान है कि, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान मिला है. विकास भी तेज गति से हो रहा है. गरीब कल्याणकारी योजनों की कोई सानी नहीं हैं.
सन 1947 में बडे दंभ के साथ पाकिस्तान अलग हुआ था. भारत में बीते चार साल से 80 करोड लोग फ्री राशन मिल रहा है. पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भुखमरी के कगार है. भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में चार करोड गरीबों को आवास मिल गया.
12 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ मिल गया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है. मोदी जी ने कहा है तीसरे कार्यकाल में पूरी तरह हर व्यक्ति को सुविधा का लाभ देंगे.
सीएम योगी ने कहा कि, सुरक्षा सभी की. विकास सभी का. मगर, तुष्टिकरण किसी का भी नहीं है. मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि, जिन लोगों ने राम और कृष्णा पर प्रश्न खड़े किए थे. आज उनको वोट के लिए तरस दीजिए. जिन्होंने आपको तरसाया था.