नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. सीएम योगी ने गाजियाबाद की नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. वह भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. करीब शाम पांच बजे सीएम योगी नेहरू नगर पहुंचे. इस दौरान मंच पर सीएम योगी के साथ महंत नारायण गिरी, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री असीम अरुण समेत स्थानीय जिन प्रतिनिधि मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोग आस्था को देखते हुए उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया. जनता ने तारीखों के बदलाव होने पर खुशी मनाई, दुर्भाग्य से समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया. समाजवादी पार्टी जन आस्था, जनसुरक्षा, बेटी बहन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. समाजवादी पार्टी अन्नदाता किसानों की खुशी पर ग्रहण लगने वाली पार्टी है. लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने अनेक प्रकार के अफवाह पैदा किया. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के उत्पीड़न की घटनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में हुई हैं. सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले दलित महापुरुषों का अपमान करने का काम सपा ने किया है. किसी भी जनपद का जो सबसे बड़ा माफिया और गुंडा होगा वह समाजवादी पार्टी से जरूर जुड़ा होगा.
सीएम योगी ने कहा बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर के कॉरिडोर के निर्माण का कार्यक्रम हो या फिर गाजियाबाद में एम्स, दिल्ली के सैटेलाइट केंद्र का कार्यक्रम हो. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा का विधायक बनकर जाए. मात्र चुनाव नहीं जीताना है, बल्कि रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीताना है. आज इसी के लिए आह्वान करने के लिए मैं गाजियाबाद आया हूं. भाजपा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान के दिन अपने मत अधिकार का प्रयोग करना है. गाजियाबाद में कमल खिलाना है और भारी मतों से संजीव शर्मा को विधायक चुनकर के भेजना है.