दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गरजे योगी, कहा- मतदान की तारीख बदलने से जनता खुश हुई लेकिन सपा को बुरा लगा - BYPOLLS IN GHAZIABAD

-गाजियाबाद में सीएम योगी का संबोधन -भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव प्रचार - समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी का हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Twitter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. सीएम योगी ने गाजियाबाद की नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. वह भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. करीब शाम पांच बजे सीएम योगी नेहरू नगर पहुंचे. इस दौरान मंच पर सीएम योगी के साथ महंत नारायण गिरी, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री असीम अरुण समेत स्थानीय जिन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोग आस्था को देखते हुए उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया. जनता ने तारीखों के बदलाव होने पर खुशी मनाई, दुर्भाग्य से समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया. समाजवादी पार्टी जन आस्था, जनसुरक्षा, बेटी बहन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. समाजवादी पार्टी अन्नदाता किसानों की खुशी पर ग्रहण लगने वाली पार्टी है. लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने अनेक प्रकार के अफवाह पैदा किया. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के उत्पीड़न की घटनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में हुई हैं. सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले दलित महापुरुषों का अपमान करने का काम सपा ने किया है. किसी भी जनपद का जो सबसे बड़ा माफिया और गुंडा होगा वह समाजवादी पार्टी से जरूर जुड़ा होगा.

सीएम योगी ने कहा बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर के कॉरिडोर के निर्माण का कार्यक्रम हो या फिर गाजियाबाद में एम्स, दिल्ली के सैटेलाइट केंद्र का कार्यक्रम हो. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा का विधायक बनकर जाए. मात्र चुनाव नहीं जीताना है, बल्कि रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीताना है. आज इसी के लिए आह्वान करने के लिए मैं गाजियाबाद आया हूं. भाजपा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान के दिन अपने मत अधिकार का प्रयोग करना है. गाजियाबाद में कमल खिलाना है और भारी मतों से संजीव शर्मा को विधायक चुनकर के भेजना है.

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की तत्कालीन सरकारों ने उत्तर प्रदेश का मान सम्मान तार-तार कर रखा था. पहचान का संकट था. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के लोग जब प्रदेश से बाहर जाते थे तो सम्मान नहीं मिलता था लोग शक की निगाहों से देखते थे. आज उत्तर प्रदेश का निवासी कहीं जाता है तो मान सम्मान मिलता है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा सपा को विकास से कोई मतलब ही नहीं था. इनके लिए विकास का मतलब तो व्यक्तिगत, पारिवारिक और सैफई खानदान का विकास है.

ये भी पढ़ें:'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

ये भी पढ़ें:70 विधानसभाओं में 360 किमी की दूरी तय करेगी कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़

ABOUT THE AUTHOR

...view details