झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ से सीएम करेंगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, करोड़ों की परिसंपत्ति का होगा वितरण - Maiya Samman Yojana - MAIYA SAMMAN YOJANA

Maiya Samman Yojana. सीएम हेमंत सोरेन 18 अगस्त को गायबथान से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे. जहां सीएम लाभुकों के बीच लगभग 120 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही इस दौरान कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.

cm-will-inaugurate-chief-minister-maiya-samman-yojana-in-pakur
हेमलाल मुर्मू की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 9:56 PM IST

पाकुड़: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ जिले से करेंगे. आगामी 18 अगस्त को जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिस्सा लेने पहुंचेंगे. उक्त जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने दी. केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लाया गया है, जिसकी शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन 18 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में करेंगे.

हेमलाल मुर्मू का बयान (ETV BHARAT)

हेमलाल मुर्मू ने बताया कि सीएम लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही राज्यवासियों के लिए 200 यूनिट बिजली मुक्त और दो लाख तक किसानों के ऋण माफी करने का काम किया है ताकि झारखंड के किसान, गरीब, मजदूर सहित आम लोग खुशहाल रहें. उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें साजिश के तहत फंसाने का काम किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक गायबथान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों हजारों लाभुकों के बीच लगभग 120 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. इसके साथ ही इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है.

बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर से गोड्डा जिले के बोआरीजोड़ प्रखंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके बाद 1.30 बजे पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान आएंगे और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करने के साथ ही परिसंपत्ति का वितरण करेंगे और फिर 3.30 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:देवघर से बासुकीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, तीन घंटे का सफर महज 15 मिनट में होगा पूरा

ये भी पढ़ें:धर्म विशेष का है हत्यारा इसलिए हेमंत के होंठ सिले हुए, कोई रामजी होता तो तल्ख होता रवैया: बाबूलाल मरांडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details