बस्तर: सीएम विष्णुदेव साय ने अपने बस्तर दौरे में जवानों के कैंप पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया. जगदलपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम साय सीधे सेड़वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और जवानों से मिले. इस दौरान सीएम ने उनके साथ डिनर किया और फिर जवानों के आग्रह पर उसी कैंप में रुक भी गए. कैंप के अंदर जवानों के साथ रात बिताने वाले सीएम साय छत्तीसगढ़ के पहले सीएम हैं. ETV भारत की टीम उसी कैंप में पहुंची जहां सीएम रुके हुए थे. उन जवानों से मिले जिन्हें सीएम ने खाना परोसा था. और जिनसे सीएम ने बात की थी.
18 नवंबर को जवानों के बीच गए गए थे सीएम: 18 नवंबर की शाम सीएम विष्णुदेव साय बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक खत्म करने के बाद सीधे इसी कैंप में पहुंच गए. सीएम साय ने बाद में खुद कहा कि उनकी बड़ी इच्छा थी जवानों से मिलने की.इस दौरान महिला कमांडो प्रमिका ने बताया की सीएम ने मोबाइल फोन से प्रमिका की मां से बात की.सीएम ने कहा कि आपके घर आएंगे तो आप चापड़ा चटनी खिलाओगे. जिसके जवाब में महिला कमांडो की मां ने कहा कि अवश्य खिलाएंगे.
महिला कमांडो ने बताया कि सीएम को हमेशा टीवी पर ही देखा करते थे. लेकिन पहली बार इतनी नजदीक से देखें. उनसे बातचीत की. सीएम जैसे बड़े व्यक्ति जवान और उनके परिवार के विषय मे हालचाल जाना. जिससे वो खुद गर्वान्वित महसूस की. सीएम ने अच्छी तरह के ड्यूटी करने की सलाह दी -प्रमिका, महिला कमांडो
दूसरी महिला कमांडो कमला ने कहा कि जैसे ही सीएम साहब कैम्प पहुंचे. वैसे ही उत्साह का माहौल बन गया था. ऐसा महसूस हो रहा था मानो शादी कैम्प में हो रहा है.
सीएम ने जवानों के साथ खाना खाया और उन्हें खाना भी परोसा. ऐसा बहुत कम या पहली बार हुआ कि कोई सीएम कैम्प आये. कैम्प में जवानों को खाना खिलाया और रुके - कमला, महिला कमांडो