छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में सीएम साय का ऐलान, मोदी की सभी गारंटी पूरी करेगी सरकार - विष्णुदेव साय

CM Vishnudev Sai In Jashpur जशपुर में सीएम साय ने अभिनंदन समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी की सभी गारंटी पूरा करने का वादा किया. सीएम का यहां स्वागत करने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे थे.

CM Vishnudev Sai In Jashpur
जशपुर में सीएम साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:28 PM IST

जशपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को जशपुर का दौरा किया. यहां के टांगरगांव मिनी स्टेडियम में उन्होंने स्वागत और अभिनंदन समारोह में शिरकत की. जशपुर में सीएम का सम्मान करने के लिए स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघुवनोपज कर्मचारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ और तमाम जनता पहुंची थी. सभी ने सीएम साय का स्वागत किया.

मोदी की सभी गारंटी पूरा करने का किया वादा: सीएम साय ने इस मौके पर मोदी की सभी गारंटी को पूरा करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने का काम बीजेपी की अटल सरकार ने किया था. उसके बाद 15 साल तक बीजेपी की यहां सरकार रही. मोदी की गारंटी पर एक बार फिर जनता ने भरोसा किया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी सरकार आपकी सभी मांगें पूरी करेगी.

"मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूं कि जो भी वादा हमने किया है, वो सारे वादे पूरे करेंगे. आप सभी ने हमें आश्वस्त किया था, आपने वह करके भी दिखा दिया, आपने हमारी सरकार बना दी. आपकी समस्या से हम अवगत हैं. हम आपकी मांगों पर मिलकर बात करेंगे, आपके हित में निर्णय लेंगे. मैं आप सभी से थोड़ा वक्त मांगता हूं, आपकी मांगें पूरी होंगी और हम मोदी की गारंटी पूरी करेंगे": विष्णुदेव साय, सीएम

जशपुर में सीएम साय ने की बड़ी घोषणाएं: जशपुर में सीएम साय ने बड़ी घोषणाएं की है. जिसमें कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य शामिल है. कुल 20 लाख रुपये के बजट की घोषणा इस कार्य के लिए की गई है. इसके अलावा कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण और मुक्ति धाम का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सीएम के कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम जन की भी मौजूदगी रही.

साय कैबिनेट का फैसला, माघी पुन्नी मेले की जगह राजिम कुंभ का होगा आयोजन

ओमान में बंधक महिला भिलाई लौटी, विष्णु देव साय ने की आजिंक्य रहाणे से मुलाकात, आज मौसम में बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details