बलरामपुर:प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" का वर्चुअल शुभारंभ दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन किया जाएगा. जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण इस दिन किया जाएगा. 2 अक्टूबर को राजपुर विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकेण्डरी ग्राउंड बूढ़ा बगीचा में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री सांसद विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान:"धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान"के तहत आगामी 2 अक्टूबर को बलरामपुर के राजपुर विकासखण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ पहुंचे. इनके साथ ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.