छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" कार्यक्रम में सीएम साय करेंगे शिरकत - PM Tribal Advanced Village Campaign - PM TRIBAL ADVANCED VILLAGE CAMPAIGN

बलरामपुर में "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" कार्यक्रम में सीएम साय शामिल होंगे. दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

CM Vishnudeo Sai Balrampur Visit
बलरामपुर में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 9:55 PM IST

बलरामपुर:प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" का वर्चुअल शुभारंभ दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन किया जाएगा. जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण इस दिन किया जाएगा. 2 अक्टूबर को राजपुर विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकेण्डरी ग्राउंड बूढ़ा बगीचा में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री सांसद विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान:"धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान"के तहत आगामी 2 अक्टूबर को बलरामपुर के राजपुर विकासखण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ पहुंचे. इनके साथ ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

सीएम सहित अन्य नेता होंगे शामिल:कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास और कृषि मंत्री रामविचार नेताम महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल होंगी. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद लोकसभा सरगुजा चिन्तामणि महाराज, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

बदला गया योजना का नाम: वहीं, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना का नाम केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से बदल दिया गया है. अब योजना का नाम " धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" किया गया है. प्रधानमंत्री की ओर से "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" का शुभारंभ किया जाएगा.

साफ पानी के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन, बालोद नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया प्रायोजित - Protest For clean water
बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, जानिए अधिकारी ने क्या कहा - Balrampur Fraud
बलरामपुर जिला अस्पताल में लगा हेल्थ कैंप, 154 बच्चों के हार्ट का हुआ चेकअप - Child Health camp in Balrampur
Last Updated : Sep 30, 2024, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details