रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. सीएम ने जवानों के साहस और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे जवान नक्सलियों से बहादुरी से लड़ रहे हैं.
11 महीने में 210 से ज्यादा नक्सलियों का खात्मा:सीएम साय ने कहा कि बस्तर में जवानों ने 11 महीनों में 210 से ज्यादा नक्सलियों का सफाया किया है. जो नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है. साय ने एक बार फिर कहा कि बस्तर में शांति स्थापित करने और वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम ने सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ समय बिताने का भी जिक्र किया.
सीएम विष्णुदेव साय ने की जवानों की तारीफ: उन्होंने कहा "मैं सुरक्षा बलों के साथ समय बिताना चाहता था और उन परिस्थितियों को देखना चाहता था जिनमें वे रहते हैं और ऑपरेशन करते हैं. मैंने सुरक्षा बलों के साथ एक सुरक्षा शिविर में समय बिताया. वहां मैंने एक पौधा भी लगाया. यह एक बहुत अच्छा अनुभव था. मैं उन्हें सलाम करता हूं."
इससे पहले शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय ने 22 नवंबर को सुकमा में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों के 'अदम्य साहस' और 'समर्पण' की सराहना की थी. सीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सुरक्षा बलों की यह उपलब्धि सराहनीय है, क्योंकि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ अपनी मजबूत लड़ाई जारी रखे हुए है.