रायपुर: नवा रायपुर के अटल नगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया गया है. यहां तीन दिनों तक समारोह का आयोजन हो रहा है. पहले दिन राजनेताओं और बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. एमपी के सीएम मोहन यादव के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक साथ मंच पर दिखे. दोनों सीएम ने छत्तीसगढ़ और एमपी के विकास के दावे किए. सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार को और दोगुना करने की बात कही. पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा. समारोह के दूसरे दिन सीएम साय का जुदा अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कलाकारों के साथ मांदर बजाया.
जब सीएम सर ने बजाया मांदर, दर्शक वाह वाह करने पर हुए मजबूर
राजनेताओं और प्रशासकों में कई कलाएं छिपी हुई रहती है. ऐसी ही कला सीएम साय की देखने को मिली.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 5, 2024, 8:38 PM IST
|Updated : Nov 5, 2024, 9:34 PM IST
सीएम साय ने बजाया मांदर: राज्योत्सव ग्राउंड पर वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. यहां सीएम साय प्रदर्शनी को देखने स्टॉल पर पहुंचे. इस दौरान कलाकार रिखी क्षत्रीय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मांदर भेंट किया. उसके बाद सीएम ने वहां वाद्ययंत्र बजा रहे वादकों के साथ मांदर बजाया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. जब सीएम साय वाद्य यंत्र मांदर बजा रहे थे. उस दौरान वहां मौजूद लोग देखते ही रह गए. कलाकारों ने भी उनके इस अंदाज की तारीफ की और वे दंग हो गए.
कलाकार रिखी क्षत्रिय ने दी वाद्य यंत्रों की जानकारी: इस दौरान कलाकार रिखी क्षत्रीय ने सीएम साय को वाद्य यंत्रों की जानकारी दी है. उन्होंने छत्तीसगढ के वाद्ययंत्रों सारंगी, नगाड़ा, मृदुल,चिकारा, कोंडोडका, खनखना, कुतुर्गी, खेती की जानकारी सीएम साय को दी. इसके अलावा सीएम साय ने मुंडाबाजा, हुलकी, मोहरी, तुर्रा, रुंजू, तुरही और मांदरी मांदर के बारे में जाना. सीएम ने परम्परागत वाद्ययंत्रों का उपयोग किए जाने और उसकी उपयोगिता के बारे में गौर से सुना.