छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय - land encroachment in raipur

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जमीन अतिक्रमण की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने को कहा है. न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टरों और एसपी के सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही है.

COLLECTORS SP CONFERENCE
भू माफिया पर तुरंत एक्शन लिया जाए (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:48 PM IST

कलेक्टर्स एसपी को सीएम साय ने दी नसीहत (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के कलेक्टरों और एसपी के सम्मेलन को संबोधित किया है. उन्होंने इस दौरान राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत करने की बात कही है. रायपुर में भूमि अतिक्रमण की शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम साय ने कहा कि आधिकारी जमीन से जुड़े प्रकरण में तेजी से कार्रवाई करें. इस दौरान सीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की है.

भू माफिया पर तुरंत एक्शन लिया जाए: रायपुर में सरकारी और निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की शिकायतें चिंता की बात है. यहां पुलिस और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से इस मुद्दे की निगरानी करने और तुरंत एक्शन लेने की हिदायत सीएम ने दी है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों और एसपी से राज्य भर में अपराध को नियंत्रित करने में मजबूत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक प्रभावी समन्वय स्थापित किया जाए. सीएम ने अपराध दर में गिरावट आने पर संतोष जाहिर किया है.

"केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता में संशोधन किया है, जिसे अब भारतीय न्याय संहिता के रूप में जाना जाता है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को दंड संहिता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए. अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा किया जाना चाहिए और पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए. पुलिस को आम आदमी के प्रति दोस्ताना रवैया अपनाना चाहिए और पुलिस थानों में ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे नागरिकों को सुविधा मिलने पर सहायता का आश्वासन मिले. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नए तरीके से सामाजिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

गौ तस्करी और नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाएं: सीएम ने गौ तस्करी और नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने की हिदायत अधिकारियों को दी है. शराब, जुआ, सट्टा और गांजा तस्करी के अवैध परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाए जाने पर सीएम ने जोर दिया है. इसके साथ ही क्राइम की घटनाओं को जल्द सुलझाने की हिदायत भी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को दी है. राजनांदगांव में त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरे और उससे की जा रही निगरानी पर सीएम ने संतोष जताया है. उन्होंने चिटफंड मामलों में की गई कार्रवाई पर भी खुशी जाहिर की है. इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सोर्स: पीटीआई

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- अधिकारियों से भाषा का संयम चूका तो कार्रवाई करें, नहीं तो मैं लूंगा कड़ा एक्शन

कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस, सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग रेंज पुलिस को दिए कड़े निर्देश

महिलाओं के लिए खुशखबरी, मिनी आंगनबाड़ी हुये अपग्रेड अब हो रही सहायिकाओं की भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details