छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को न्याय यात्रा निकालने की बजाय आत्मचिंतन की जरूरत: सीएम विष्णुदेव साय - CM vishnudeo sai Durg visit

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने दुर्गवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही मां बम्लेश्वरी मंदिर के इलायची दाना सप्लाई मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

CM sai gave gift to Durg people
दुर्गवासियों को करोड़ों की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:26 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान सीएम जिले के प्राचीन चंडी मंदिर पहुंचे. यहां विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी थे. इस दौरान सीएम ने दुर्ग नगर निगम को 22 करोड़ 93 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही सीएम ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसा. इसके अलावा सीएम ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में इलायची दाना सप्लाई मामले में भी जांच की बात कही.

कांग्रेस पर किया प्रहार:सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस को 5 साल का समय मिला था. 5 साल में सरकार से आउट हो गए. अगर अच्छा काम किए होते तो जनता उनको दोबारा बैठाती. उनको आत्मचिंतन करने की आवश्कता है. इसके साथ ही सीएम साय ने राजनांदगांव के मां बम्लेश्वरी मंदिर के इलायची दाना सप्लाई मामले में कहा कि जांच का आदेश दिया गया है. अनिमियता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात (ETV Bharat)

सीएम साय ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात:मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 22 करोड़ 93 लाख रुपये के 12 विभन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव और रिकेश सेन मौजूद थे. इसके अलावा महापौर धीरज बाकलीवाल भी शामिल हुए. भूमिपूजन को लेकर सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार को अभी 9 महीने ही हुए हैं. सिर्फ दुर्ग शहर की बात की जाए तो 167 काम के लिए 45 करोड़ रूपए दिए गए हैं. दुर्ग की जनता से हम कहना चाहते हैं कि उनके आशीर्वाद से हम सरकार में हैं. उनके लिए हम लोग काम करते रहेंगे.

दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव की मांग को सीएम ने स्वीकार किया है. सीएम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और सांइस कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने की घोषणा की.

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने बचपन के शिक्षक का किया सम्मान, टीचर से मिलकर हुए विभोर - Honored Teacher Rajeshwar Pathak
छत्तीसगढ़ के लॉ डिपार्टमेंट में 362 पदों पर आई बड़ी वैकेंसी, जानिए कौन से पोस्ट के लिए आप कर सकते हैं अप्लाई ? - Vacancy Came In CG Law Department
जशपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान,सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से की अपील - BJP membership campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details