रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. 9 फरवरी शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने तूफानी प्रचार किया. सीएम साय ने जगदलपुर से रायपुर तक मेगा रोड शो किया. रायपुर में सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और 70 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए सीएम ने जनता से आशीर्वाद मांगा.
बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई: इस अवसर पर बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बीजेपी नेताओं का कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. आज जनता का भरोसा भाजपा के साथ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आज हर तरफ खुशहाली की लहर चल रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे भी मौजूद रहीं.
भनपुरी चौक से यात्रा की हुई शुरुआत: सीएम साय की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत रायपुर के भनपुरी मंडल के भनपुरी चौक से हुई. उसके बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा खमतराई बाजार चौक, गुढ़ियारी में दुर्गा मंदिर चौक, शुक्रवारी बाजार और सारथी चौक होते हुए लाखेनगर चौक तक पहुंची. सीएम साय पूरे यात्रा में मौजूद रहे. उन्होंने जनता से रायपुर नगर निगम और यहां के 70 वार्डों में बीजेपी की जीत दिलाने की अपील की.