बिलासपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया. सीएम साय ने कहा कि पूज्य संत लाल दास जी ने जो 40 दिन का उपवास रखा है, उससे प्रदेश में खुशहाली आएगी.
सीएम साय ने कहा कि तप,पूजा पाठ यही हम सबकी ताकत है. वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी का अवतरण भी 40 दिन के सामूहिक तप के बाद हुआ. साईं लाल दास साहेब उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं.
चालिहा उत्सव में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
सिंधी समाज की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते हैं. अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं. अपने पुरूषार्थ के बल पर देश में अच्छा मुकाम हासिल किये हैं. उन्होंने समाज की प्रगति के लिए कामना की.
सिंधी समाज का चालिहा उत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)
सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है. कई कष्ट उठाए. इसके बावजूद वे हार नहीं माने. अपनी जीवटता और आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
सीएए कानून से लोगों को हुआ फायदा: सीएम साय ने यह भी कहा कि आजादी के बाद भी पाकिस्तान में बहुत से सिंधी लोग निवासरत हैं. प्रताड़ना अथवा अन्य किसी कारण से वे भारत आना चाहते हैं तो भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया है. इसका फायदा उठाकर सैकड़ों लोग भारत आ रहे हैं.