छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बगीया में सीएम विष्णुदेव साय ने नवप्रवेशी बच्चों को कराया शाला प्रवेश, 10वीं 12वीं के टॉपर्स का भी होगा सम्मान - Bagiya shaala praveshotsav

CM Vishnudeo Sai admitted newly entered children जशपुर के बगिया में सीएम विष्णुदेव साय शाला प्रवेशोत्सव में शिरकत करने पहुंचे.जहां सीएम साय ने नवप्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश कराया.इस दौरान सीएम साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी से पेड़ लगाने की अपील भी की. Bagiya shaala praveshotsav

CM Vishnudeo Sai
बगिया में सीएम विष्णुदेव साय ने (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 6:18 PM IST

जशपुर :जशपुर के बगीया हाई स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 9वीं के छात्रों को साइकल वितरित किए.इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र- छत्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बगीया गांव के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है. सीएम विष्णुदेव साय प्राथमिक शाला की बच्ची की कलाकृति को देख बेहद ही खुश हुए. इस छोटी छात्रा ने सीएम साय को चाक से मिट्टी का दिया बनाकर दिखाया. सीएम साय ने भी चाक मशीन से मिट्टी का दिया बनाने का प्रयास किया.

छात्राएं साइकिल पाकर हुईं खुश (ETV Bharat Chhattisgarh)
कुम्हारों के साथ बैठकर चलाया चाक (ETV Bharat Chhattisgarh)
बगीया में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

विद्यार्थियों को करवाया जा रहा शाला प्रवेश :आपको बता दें कि बगीया मेंराज्य स्तरीय प्रवेश शाला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जहां सीएम साय ने नवप्रवेशी बच्चों को बैग कॉपी किताब वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सीएम ने कहा कि इस बगीया स्कूल में पहली से पांचवी तक शिक्षा ग्रहण किया हूं. उस समय स्कूल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होती थी. उस समय बहुत कठिनाइ से पढ़ाई किए, आज स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के लिए विकास लिए कई योजना संचालित हैं.

'' मानव जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है, इसलिए सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण चाहिए. मानव जीवन में सही ढंग से रहन सहन के किए शिक्षा बहुत ही जरूरी है. प्राचीन काल से भारत देश में शिक्षा का महत्व रहा है. यहां के नालान्दा ,तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय में दूसरे देश के लोग शिक्षा ग्रहण करने आते थे.छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को स्थान दिया गया है. राज्य के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया.'' विष्णुदेव साय,सीएम छग

स्कूली बच्चों को बांटे गणवेश और किताबें (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने की अपील :इस दौरान सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी से एक पेड़ लगाने अपील की. साथ ही स्कूलों में बच्चे से मां के नाम से पौधे लगवाने बात कही. सीएम ने बगीया और बंदरचुआ स्कूल को आदर्श स्कूल में बदलने की घोषणा की. साथ ही सूरजपुर में पत्रकार के साथ हुई मारपीट का मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएम साय ने पत्नी कौशिल्या के साथ रोपा पौधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति से कई बदलाव :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए 6 अगस्त को PTM कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को स्थिति के बारे में शिक्षक बच्चों में शिक्षा का स्तर को जानने के लिए आमने सामने होंगे.राज्य में नए शिक्षा निति के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होगी. बच्चों को सफल होने के लिए दो बार एग्जाम लिया जाएगा.

स्कूली बच्चों को बांटी साइकिल (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम विष्णुदेव साय के साथ इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, विधायक पत्थलगांव गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर शांति भगत, उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांसाबेल कमल साय भगत, जिला पंचायत सदस्य जशपुर सालिक साय एवं ग्राम पंचायत बगिया सरपंच राजकुमारी देवी उपस्थित हैं.

बेमेतरा में महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, कलेक्ट्रेट पहुंची सैकड़ों महिलाएं - Mahtari Vandan Yojana in Bemetara
महतारी वंदन योजना बंद करने की साजिश,70 लाख महिलाओं के साथ धोखा : वंदना राजपूत - Mahtari Vandan Yojana
छत्तीसगढ़ मॉडल पर ओडिशा, महतारी वंदन योजना के तर्ज पर यहां बीजेपी सरकार चलाएगी सुभद्रा योजना - Mohan Majhi govt
Last Updated : Jul 5, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details