दुर्ग : छोटे उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए भिलाई में तीन दिवसीय लघु उद्योग भारती सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सैकड़ों उद्योगपति शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उद्योगपतियों ने जोरदार स्वागत किया.
प्रदेश के उद्यमियों के लिए यह सम्मेलन अहम : भिलाई में लघु उद्योग भारती कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, छोटी उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए एमएसएमई का उद्घाटन किया गया था. यह संस्था छोटे उद्योगों को बड़े प्लेटफार्म देने का काम करती है. एमएसएमई इकाई लद्दाख से कन्याकुमारी तक है. देश में 575 जिलों में काम कर रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि छोटे-छोटे उद्योगों को आने वाली दिक्कत को शासन तक पहुंचाना. यह हमारा काम है.