हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. इसके साथ-साथ सीएम स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 अक्टूबर को कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद दोपहर बाद करीब 1:15 बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बाद वहां से सीएम सुक्खू सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर बाद करीब ढाई बजे सीएम हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नगर परिषद के अन्य कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.