हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौटते वक्त पट्टामोड़ शिव मंदिर में रुके सीएम सुक्खू, शिवरात्रि पर महादेव का लिया आशीर्वाद - MAHASHIVRATRI 2025

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रयागराज महाकुंभ से शिमला लौटते वक्त रास्ते में पट्टामोड़ शिव मंदिर में रुके. जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

पट्टामोड़ शिव मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू
पट्टामोड़ शिव मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 5:38 PM IST

कसौली: महाकुंभ में शामिल होने के बाद प्रयागराज से शिमला की ओर जाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच प्राचीन शिव मंदिर पट्टामोड़ में रुके. यहां उन्होंने भगवान शिव के आगे शीश नवाया और महादेव का आशीर्वाद लिया. यहां मुख्यमंत्री करीब 4:00 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे.

उन्होंने सबसे पहले मुख्य मंदिर में माथा टेका. इसके बाद जलाभिषेक किया. वहीं, उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और स्थानीय लोगों से मिले. वह करीब 15 मिनट तक मंदिर परिसर में रुके इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बारे में भी फीडबैक भी लिया.

पट्टामोड़ शिव मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "वह प्रयागराज से शिमला की ओर जा रहे है. प्राचीन शिव मंदिर पट्टामोड़ सैकड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. वह जब मुख्यमंत्री नहीं थे तो वे तब भी आते-जाते यहां रुकते थे और भगवान शिव का आशीर्वाद लेते थे. आज भी वे महाशिवरात्रि पर यहां से गुजर रहे थे तो मंदिर में माथा टेका".

वहीं, सीएम सुक्खू ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के बारे में कहा कि वहां अद्भुद नजारा है. महाशिवरात्रि से पहले माता पार्वती के हल्दी का कार्यक्रम देखा. इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई दी. इस दौरान उनके साथ आईएएस अधिकारी राजेश्वर गोयल, उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

गौरतलब है कि पट्टामोड़ प्राचीन शिव मंदिर सैकड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है. यहां पर देशभर से लोग माथा टेकने आते हैं. वहीं, शिवरात्रि पर यहां मेला आयोजित होता है. इस शिवरात्रि भी पट्टामोड़ में आस्था का सैलाब उमड़ा है. लोग कतारों में लगकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:140 देवी-देवता पहुंचे मंडी शिवरात्रि में भाग लेने, देवधुनों से गूंज उठी छोटी काशी, कल निकलेगी भव्य जलेब

ABOUT THE AUTHOR

...view details