हमीरपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित ‘नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में नादौन से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वर्चुअली भाग लिया और बढ़ते नशे के संकट से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश की प्रतिबद्धता पर बल दिया. सम्मेलन में नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें आठ उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर विशेष ध्यान दिया गया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई 'मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों और कड़े निर्णयों की जानकारी सांझा की है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "पिछले एक दशक में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में 340 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वर्ष 2012 में लगभग 500 मामलों से बढ़कर वर्ष 2023 में 2,200 मामले हो गए हैं. इसके अतिरिक्त हेरोइन से जुड़े मामलों का प्रतिशत भी दोगुना हो गया है, जो वर्ष 2020 में 29 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2024 में 50 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने सिंथेटिक दवाओं की चिंताजनक स्थिति का उल्लेख किया. जो कि दुष्प्रभावी होने के साथ-साथ इसकी रासायनिक संरचना के कारण नियंत्रित करना भी कठिन है".