सोलन:हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच सीएम सुक्खू ने नालागढ़ और बद्दी में ताबड़तोड़ रैलियां की और शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के हक में जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम ने भाजपा और बागियों पर भी जमकर तंज कसे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नालागढ़ के आजाद विधायक बिके हुए हैं. यह पहले ऐसे आजाद विधायक हैं, जो इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. हाईकोर्ट में इस्तीफा मंजूर कराने गए, लेकिन वहां भी मुंह की खानी पड़ी.
"नालागढ़ के विधायक का नया नाम केएल बिके है. उन्हें मेरी तरफ से दिया गया सम्मान नहीं, भाजपा की तरफ से अटैची में भरकर दिया गया सामान पसंद आया. बिकाऊ पूर्व विधायक आजाद चुनकर गए थे, उन्हें किस बात का डर था. वह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं, इसलिए एक माह तक घर नहीं आए. वह भी सरकार गिराने के लिए भाजपा की ओर से रची गई साजिश में शामिल हैं." - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री
सीएम सुक्खू ने निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नालागढ़ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, लेकिन केएल को सार्वजनिक नहीं बल्कि निजी विकास चाहिए था. भाजपा को सत्ता की इतनी भूख लगी है कि कांग्रेस के छह विधायक ही खरीद लिए. यह कांग्रेस सरकार के 14 महीनों के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों का भी डर है. भाजपा को जनता की अदालत का सामना करने से डर लग रहा है. सीएम ने कहा कि हम अपने कामों का हिसाब लेकर जनता की अदालत में आए हैं. हमें और हमारी सरकार को न कोई डर है न खतरा है.
'4 जून को खिसकेगी जयराम के पैरों से जमीन'
जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भविष्य वक्ता बनकर कह रहे हैं कि 4 जून को दो सरकारें बनेंगी, लेकिन उनके पैरों तले जमीन तब खिसकेगी जब न तो छह बिके हुए पूर्व विधायक जीतेंगे, न ही चारों लोकसभा उम्मीदवार. जनता वोट को नोट से खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि इस खरीद फरोख्त व भ्रष्टाचार की राजनीति को खत्म करना है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद करके ही 2200 करोड़ रुपये एक साल में अतिरिक्त राजस्व जुटाया है. हमने दो विधायकों को इसलिए लोकसभा चुनाव में उतारा, ताकि भाजपा को यह समझ आ जाए कि कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत के साथ मजबूत है, चूंकि जयराम ठाकुर का गणित बेहद कमजोर है.