हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर बोला करारा हमला, कहा: 1 जून को जनबल सिखाएगा धनबल को सबक - CM sukhu target BJP - CM SUKHU TARGET BJP

नाहन में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के दौरान प्रदेश के सीएम सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई ये लड़ाई झूठ की सच्चाई से है. जब एक बेईमान ईमानदार से टकराता है, तो जीत ईमानदारी की ही होती है. झूठ बार-बार सच से टकराता है, लेकिन जीत सच की होती है.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 1 जून को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हुए लोगों सहित जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाली भाजपा को सबक सिखाना है.

CM SUKHU TARGET BJP
मंच से भाषण देते हुए सीएम सुक्खू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 3:16 PM IST

Updated : May 26, 2024, 6:39 PM IST

मंच से भाषण देते सीएम सुक्खू (ईटीवी भारत)

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर करारा जुबानी हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी 1 जून को धनबल को जनबल सबक सिखाएगा. जो लोग वोट के दम पर सत्ता नहीं हथिया सके, वह लोग नोट के दम पर सत्ता की कुर्सी हथियाना चाहते थे. अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने ओपीसी दिया, 1500 रूपए दिए, क्या गुनाह किया. हमने विधवा महिलाओं के बच्चों को 27 साल तक मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया, अनाथ बच्चों को सहारा दिया, तो क्या गुनाह किया. सीएम ने कहा कि हमने 18 वर्ष से अधिक की उम्र की महिला जब तक उसके शरीर पर सांस है, उन्हें हम ताउम्र 1500 रूपए महीने देंगे. 18 हजार रूपये साल का देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार की तीन किश्त साल में मिलती है. राहुल गांधी का निर्देश था कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं का सम्मान होना चाहिए और उसी के तहत हम 18 वर्ष से उपर की महिलाओं को 18000 रूपए साल का देंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा कि ये ईमानदारी की लड़ाई बेईमानों से है. ये लड़ाई झूठ की सच्चाई से है. ये लड़ाई धर्म और अधर्म की है. ये लड़ाई बेदाग और ईमानदार की लड़ाई है. जब एक बेईमान ईमानदार से टकराता है, तो जीत ईमानदारी की ही होती है. झूठ बार-बार सच से टकराता है, लेकिन जीत सच की होती है.

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि 1 जून को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हुए लोगों सहित जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाली भाजपा को सबक सिखाना है. उन्होंने शिमला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के हक में मतदान करने की लोगों से अपील की. इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

बेरोजगार युवाओं के लिए 'पहली नौकरी पक्की अधिकार' योजना लाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally

Last Updated : May 26, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details