शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बाहर किए गए भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन इस तरह के धरने प्रदर्शन सच्चाई पर आधारित होने चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष द्वारा जब प्रोटेस्ट किया जाता है या फिर सदन से वॉक आउट किया जाता है, तो ये जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता सहित कर्मचारी वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है. सरकार ने जो जनहित में बजट पेश किया है, उससे विचलित होकर विपक्ष इस तरह के धरने प्रदर्शन कर रहा है.
भाजपा विधायकों ने दिया धरना:भाजपा विधायकों ने वीरवार को विधानसभा की कार्यवाही आरंभ होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक हाथ में कांग्रेस की 10 गारंटियां लिखे पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा विधायकों ने सीएम के दोस्तों पर लूट मचाने के आरोप लगाए और पहले बजट को झूठ की गारंटी और दूसरे बजट को लूट की गारंटी करार दिया.