हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने बिकाऊ उम्मीदवारों को दिए टिकट, '400 पार' महज एक नारा: सीएम सुक्खू - CM Sukhu on BJP - CM SUKHU ON BJP

CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम सुक्खू और कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. आज धर्मशाला पहुंचे सीएम सुक्खू ने टिकट आवंटन को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा के '400 पार' दावे को महज एक नारा करार दिया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP
CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 6:13 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू आज धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

टिकट आवंटन पर सीएम का भाजपा पर निशाना

सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के टिकट आवंटन को लेकर चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. अभी चुनावों के लिए 40 दिन बाकी हैं. भाजपा ने तो बिकाऊ उम्मीदवारों की टिकट दिए हैं. हमारी टिकट आबंटन प्रक्रिया चली हुई है, और जल्दी ही मंथन करने के बाद टिकटों की घोषणा भी की जाएगी. बावजूद इसके हमारी पार्टी का चुनाव प्रचार तेजी से चला हुआ है और हमारे विधायक और मंत्री जनता के बीच में जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने पहले शिमला फिर मंडी में बैठक की है और आज चुनावों को धार देने धर्मशाला भी आए हैं.

'400 पार भाजपा का महज एक नारा'

वहीं, अनुराग ठाकुर के '40 पार कांग्रेस और 400 पार भाजपा की लड़ाई' के बयान के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अनुराग ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, मगर क्या वो बता सकते हैं कि इतनी सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे भी हैं, कि नहीं. ये तो महज एक नारा है और नारे के सहारे भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है.

'लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती'

वहीं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस ये कह सकती है कि भाजपा ने पैसे के दम पर सत्ता हथियाने का काम किया है, और इसका जवाब जनता उन्हें देगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास धन तो है नहीं, जो धनबल से चुनाव जीतेंगे, लेकिन हमारे पास जनबल है और हम जनबल से ही चुनाव जीतेंगे. हिमाचल प्रदेश की जनता देव संस्कृति पर विश्वास करती है. खरीद फरोख्त करने वालों को प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. 2014 से पहले हम भी 10 साल तक सत्ता में रहे, भाजपा की भी एक वक्त में दो सीटें थीं. बावजूद इसके ये बात भी स्पष्ट है कि आज भी कांग्रेस पार्टी ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. आज भाजपा के 10 साल के कार्यकाल को देखा जाए तो महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है.

'कांग्रेस ने देश के लिए 2 प्रधानमंत्री न्योछावर किए'

भाजपा के 'कांग्रेस देश को कमजोर कर रही है' के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा ये देश 1947 में आजाद हुआ. इस देश को मजबूती प्रदान करने का काम अगर किसी पार्टी ने किया तो वो कांग्रेस पार्टी है. देश की एकता अखंडता के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने दो-दो प्रधानमंत्री इस देश के लिए न्योछावर किए हैं. ऐसे में कैसे कांग्रेस पार्टी देश को कमजोर करने का काम कर रही है. सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर से पूछा जाना चाहिए कि इस देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस ने नीतियों में बदलाव करके मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी. जिसमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. आज मजबूत लोकतंत्र के कारण ही तो नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है.

ये भी पढ़ें: अगर देश को कमजोर करना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दें सकते हैं: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details