हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सीएम सुक्खू ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिए ये उपहार

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान सीएम ने बच्चों को उपहार और शुभकामनाएं दी.

सीएम सुक्खू ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली
सीएम सुक्खू ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली (@CM Sukhvinder Singh Sukhu post)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के टूटीकंडी बाल आश्रम और मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में बच्चों के साथ दिवाली मनाई और उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाई, आतिशबाजी और अन्य उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आश्रम के बच्चों से संवाद भी किया.

अनाथ बच्चों को गोवा ले जाने की है योजना:सीएम सुक्खू ने कहा, "प्रदेश सरकार इन बच्चों की शिक्षा के अलावा भ्रमण का खर्च भी उठाएगी. सरकार की इन बच्चों को शैक्षिक यात्रा और एक्सपोजर विजिट के लिए गोवा और अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाने की योजना है. इस दौरान इन बच्चों के रहने-खाने और यात्रा का खर्च भी प्रदेश सरकार वहन करेगी".

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "सरकार हिमाचल में अनाथ और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश में सभी अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा दिया गया है. जिसके तहत सरकार इन बच्चों का परिवार के सदस्यों के रूप में ख्याल रख रही है. सभी अनाथ बच्चे राज्य की जिम्मेदारी हैं और उचित देखभाल इन बच्चों का अधिकार है".

डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश:सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश इन बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देने और इनके अधिकार प्रदान करने के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य है. इसके अलावा सरकार इन बच्चों को कोचिंग के लिए 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन शिमला को मशोबरा में बालिका आश्रम में एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मशोबरा में नारी सेवा निकेतन का भी दौरा किया और आश्रितों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू से मिले हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details