शिमला: हिमाचल में राजनीतिक युद्ध जारी है. प्रदेश में मचा घमासान भी थमा नहीं है. छह बागी नेता विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से अयोग्य घोषित करार देने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं. इसी बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौपाल के नेरवा में आयोजित एक जनसभा में विरोधियों पर तीखे वार किए हैं. सीएम ने कहा कि ये कुर्सी उनकी नहीं, बल्कि आम जनता की है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश करेगा, उसे मुंह तोड़ जवाब देना होगा.
सीएम ने कहा कि जो लोग कुर्सी चुराने की कोशिश करते हैं, वो सत्ता के भूखे होते हैं. उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए होती है. ऐसे लोगों को गरीब के दर्द की पहचान नहीं होती. सीएम ने कहा कि वे कुर्सी के मोह में विश्वास नहीं रखते, बल्कि जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं. सीएम ने ये कहा कि ये मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई और नहीं, बल्कि जनता बैठी है. इस कुर्सी को चुराने की जो भी कोशिश होगी, जनता को उसे मुंह तोड़ जवाब देना है. बाकी विधानसभा में वे देख लेंगे.
सीएम ने कहा कि वे किसी चुनौती से डरते नहीं हैं. सीएम ने नेरवा की जनसभा में महिलाओं के लिए किए गए वादे को दोहराया. सीएम ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.