हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू, स्कूल और पढ़ाई के बारे में लिया फीडबैक - CM SUKHU MET SCHOOL STUDENTS

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काफिला रोककर स्कूली छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने स्कूल और पढ़ाई के बारे में फीडबैक लिया.

काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू
काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 5:41 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 6:21 PM IST

कांगड़ा:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कांगड़ा प्रवास पर हैं. आज मटौर में जनसभा करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए निकले. इस दौरान उनका काफिला अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली से थोड़ी दूर पर रुक गया. काफिला रुकते ही सीएम कार से उतरे और स्कूली छात्रों से मिलने लगे. साथ ही स्कूल में शिक्षा को लेकर फीडबैक भी लिया.

कांगड़ा प्रवास पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं, दौरान सीएम न सिर्फ जनसभाएं कर रहे हैं. बल्कि आम जनता की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ बच्चों से भी मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही सीएम बच्चों के खेलते भी दिखे. आज भी सीएम सुक्खू अपने काफिला को रोककर छुट्टी के बाद घर वापस जा रहे बच्चों से मुलाकात की और स्कूल और पढ़ाई को लेकर छात्रों से फीडबैक लिया.

काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने 12वीं में पढ़ने वाले अयान से उनके स्कूल में मिल रही सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या और बच्चों की संख्या के बारे में बातचीत की. वहीं, मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछा, “स्कूल में पहली से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू हुई या नहीं? अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं”.बच्चों ने सीएम के सवाल का जवाब हां में दिया. इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को वहां देखकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उनके साथ फोटो खिंचवाई. वहां, मौजूद लोग मुख्यमंत्री की सादगी और उनके सरल व्यक्तित्व की तारीफ करने लगे.

स्थानीय लोगों ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सीएम को अपने साथ खड़ा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों से मिलने के लिए सीएम काफिला रोककर वहीं उतर गए. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस की ओर बढ़ गया".

ये भी पढ़ें:खराब मौसम में हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिग, सीएम सुक्खू ने बच्चों संग खेला क्रिकेट

Last Updated : Jan 21, 2025, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details