कांगड़ा:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कांगड़ा प्रवास पर हैं. आज मटौर में जनसभा करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए निकले. इस दौरान उनका काफिला अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली से थोड़ी दूर पर रुक गया. काफिला रुकते ही सीएम कार से उतरे और स्कूली छात्रों से मिलने लगे. साथ ही स्कूल में शिक्षा को लेकर फीडबैक भी लिया.
कांगड़ा प्रवास पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं, दौरान सीएम न सिर्फ जनसभाएं कर रहे हैं. बल्कि आम जनता की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ बच्चों से भी मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही सीएम बच्चों के खेलते भी दिखे. आज भी सीएम सुक्खू अपने काफिला को रोककर छुट्टी के बाद घर वापस जा रहे बच्चों से मुलाकात की और स्कूल और पढ़ाई को लेकर छात्रों से फीडबैक लिया.
सीएम सुक्खू ने 12वीं में पढ़ने वाले अयान से उनके स्कूल में मिल रही सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या और बच्चों की संख्या के बारे में बातचीत की. वहीं, मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछा, “स्कूल में पहली से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू हुई या नहीं? अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं”.बच्चों ने सीएम के सवाल का जवाब हां में दिया. इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई.